आरफा खानुम शेरवानी ने कार्टून के जरिए उड़ाया श्री कृष्ण का मज़ाक, सोशल मीडिया पर उठी गिरफ़्तारी की मांग
आरफा खानुम शेरवानी ने कार्टून के जरिए उड़ाया श्री कृष्ण का मज़ाक, सोशल मीडिया पर उठी गिरफ़्तारी की मांग
Share:

नई दिल्ली: धर्म को अफीम मानने वाले वामपंथियों के निशाने पर हिन्दू धर्म शुरू से रहा है, क्योंकि हिन्दू धर्म के प्रति आप कितना ही जहर उगल लो, यहाँ 'सर तन से जुदा' वाली सजा देने का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए वामपंथी आए दिन एक वर्ग को खुश करने के लिए हिन्दू धर्म का अपमान करते रहते हैं। इसी क्रम में एक नाम प्रोपगेंडा पोर्टल The Wire की कथित पत्रकार आरफा खानुम शेरवानी का भी है, जिन्होंने एक बार फिर अपनी नीच मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए हिंदुओं के आराध्य भगवान कृष्ण को दलित विरोधी दिखाने का भौंडा प्रयास किया है। 

 

आरफा ने ट्विटर पर भगवान श्री कृष्णा का एक विवादित कार्टून साझा किया है, जिसमें वह दलित लड़के को उल्टा पेड़ पर लटकाए हुए हैं।आरफा ने जिस विवादित कार्टून को ट्विटर पर साझा किया है उसमें भगवान कृष्ण एक तलवार लेकर खड़े हैं और उनके सामने पुस्तक पढ़ते एक लड़के के पैर को बाँधकर पेड़ से उलटा लटका रखा है। कार्टून पर लिखा हुआ है कि, 'तुम वही दलित हो, जो Ph.D की पढ़ाई करके ABVP के बच्चों का जीवन खतरे में डाल रहा है?' यह कार्टून हैदराबाद यूनिवर्सिटी को संदर्भित करते हुए बनाया गया है। कार्टून पर यह भी लिखा हुआ है कि, ‘हैदराबाद यूनिवर्सिटी VIP शिकायत पर कैसी प्रतिक्रिया देती है।’ आरफा को इस विवादित ट्वीट देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा यूपी पुलिस से आरफा को अरेस्ट करने की माँग की गई है।

बता दें कि आरफा का मन हिंदुओं के प्रति नफरत से भरा हुआ है और आए दिन पर वह इसका घटिया प्रदर्शन भी करती रहती हैं। तनिष्क ज्वैलरी वाले विवाद में आरफा का यह चेहरा सामने आ चुका है। उस समय अरफ़ा ने कहा था कि, 'लड़की को माँ की कोख में मार देने वाले, दहेज के नाम पर ज़िंदा जला देने वाले, लड़की की ‘सही’ जगह रसोई व बिस्तर के परे न देख पाने वाले कैसे बर्दाश्त करेंगे, एक मुस्लिम घर में हिंदू बहू को प्यार-सम्मान मिले और उसकी पहचान भी सुरक्षित रह पाए। ये लड़कियों के, उनकी आज़ादी के दुश्मन हैं।' इसके साथ ही उन्होंने आर्यन खान ड्रग्स केस को भी हिन्दू-मुस्लिम रंग देने की कोशिश की थी। 

जमशेद जी टाटा की पुण्यतिथि आज, जानिए उनके जीवन से जुडी कुछ अहम बातें

पाकिस्तान और IMF दोहा में बातचीत शुरू करेंगे

देवघर के सदर अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट, विरोध में 19 डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -