IPL के टॉप बल्लेबाज़ी के हक़दार है यह खिलाड़ी
IPL के टॉप बल्लेबाज़ी के हक़दार है यह खिलाड़ी
Share:

आज हम आपको IPL के कुछ रिकॉर्ड्स फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. यहां हम आपको IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं. ऐसा कारनामा करने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में 3 बार तो क्रिस गेल ने ही ये कीर्तिमान हासिल किया है. जबकि ब्रेंडन मैक्कलम और क्रिस गेल  ने भी एक-एक बार ये कारनामा कर दिखाया है.

1. क्रिस गेल: साल 2012 में खेले गए आईपीएल के 5वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आतिशबाज बैट्समैन क्रिस गेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 62 गेंदों पर 206.45 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 128 रनों की नाबाद पारी खेली. गेल ने अपनी इस पारी में 13 छक्के 7 चौके लगाए थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्रिस गेल की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी अच्छा मुकाबला किया लेकिन लक्ष्य हासिल करने में सफल नहीं हो सकी. बैंगलोर के 215 रनों के मुकाबले दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना सकी 21 रनों से मैच हार गई.

2. ब्रैंडन मैक्कलम: कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम आईपीएल इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं. मैक्कलम ने साल 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 73 गेंदों में 216.43 की स्ट्राइक रेट से 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी. मैक्कलम ने अपनी इस पारी में 13 गगनचंबी छक्के 10 चौके लगाए थे. मैक्कलम की इस ऐतिहासिक शतकीय पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा कर दिया था. कोलकाता से मिले 223 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मैदान पर आते ही घुटने टेक दिए 15.1 ओवर में सिर्फ 82 रन बनाकर सिमट गई. मैच में कोलकाता ने बैंगलोर पर 140 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी.

ख़त्म हुआ इंतज़ार, कोरोना के बाद 8 जुलाई को खेला जाएगा पहला अंतरराष्ट्रीय मैच, भिड़ेंगी ये दो दिग्गज टीमें

हंगरी में पूरे 2 महीने बाद शुरू हुआ मैच, दर्शकों में खुलकर दिखा क्रेज़

खेल जगत में छाया शोक, मौजूदा कोच जयंतीलाल का हुआ निधन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -