भारत में नहीं थम रहा कोरोना का आतंक, 24 घंटे में फिर सामने आया भयावह आँकड़ा
भारत में नहीं थम रहा कोरोना का आतंक, 24 घंटे में फिर सामने आया भयावह आँकड़ा
Share:

नई दिल्ली: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2.51 लाख मामले सामने आए हैं. इस के चलते 627 व्यक्तियों ने महामारी से अपनी जान गंवाई. अच्छी बात ये रही कि भारत में बीते 24 घंटे में 3,47,443 लोग स्वस्थ हुए. विशेष बात ये है कि बृहस्पतिवार के मुकाबले भारत में कोरोना के लगभग 35000 कम मामले सामने आए. बृहस्पतिवार को कोरोना के 2.86 लाख मामले मिले थे. वहीं 573 व्यक्तियों ने अपनी जान गंवाई थी. वही इसके चलते देश में सक्रीय मामले 22 लाख से कम होकर 21,05,611 पर आ गए हैं. यह कुल मामलों का 5.18% हैं. वहीं, डेली सकारात्मकता दर 15.88% है. देश में अब तक 93.60% की दर से 3,80,24,771 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की  1,64,44,73,216 खुराक लग चुकी हैं. 

- केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले- केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 51,739 नए केस सामने आए, 42,653 मरीज स्वस्थ हुए तथा 11 रोगियों की मौत हुई. 
- कर्नाटक में कोरोना के 38,083 नए केस सामने आए हैं. हालांकि, यहां 67,236 रोगी स्वस्थ हुए तथा 49 रोगियों की मौत हुई.
- तमिलनाडु में कोरोना के 28,515 नए केस सामने आए, 53 रोगियों की मौत हुई. सक्रीय मामले 2,13,534 हैं. 
- महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 25,425 नए कई सामने आए, 36,708 रोगी स्वस्थ हुए तथा 42 की मौत हुई. 
- गुजरात में कोरोना के 12,911 नए केस सामने आए. 22 रोगियों की मौत हुई तथा 23,197 रोगी स्वस्थ हुए. सक्रीय मामले 1,17,884 हैं. 
- दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,291 केस आए हैं. 34 व्यक्तियों की मौत हुई. 9,397 लोग स्वस्थ हुए हैं. 
- पश्चिम बंगाल: कोरोना संक्रमण के प्रदेश में 3,608 नए केस सामने आए. 15,216 लोग स्वस्थ हुए तथा 36 मरीजों की कोरोना से मौत हुई. प्रदेश में सक्रीय मामले 55,725 हैं. 
- असम में कोरोना संक्रमण के 3,677 नए केस सामने आए. 4,545 मरीज़ स्वस्थ हुए तथा 20 मरीजों की कोरोना से मौत हुई. सक्रीय मामले 35,175 हैं. 
- झारखंड: प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 892 नए केस सामने आए है. इस के चलते 2,719 लोग डिस्चार्ज हुए तथा 5 व्यक्तियों की मौत हुई.

IPL 2022: CSK के कप्तान धोनी पहुंचे चेन्नई, करेंगे मेगा ऑक्शन की तैयारी

दर्दनाक हादसा! गहरी नींद में सो रहा था परिवार, अचानक गिर गई घर की छत और फिर...

बजट 2022: केंद्र की बुनियादी ढांचा खर्च बढ़ाने की योजना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -