खेती के दौरान चमकी किसान की किस्मत, कुछ ही समय में बना लाखों का मालिक
खेती के दौरान चमकी किसान की किस्मत, कुछ ही समय में बना लाखों का मालिक
Share:

पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना ने 61 वर्षों में करोड़ों रुपए के हजारों हीरे दिए है। सबसे अच्छी किस्म का हीरा 1961 में रसूल मोहम्मद नाम के शख्स को प्राप्त हुआ। वह 44.55 कैरेट का था, जो तब 96 हजार रुपए में विक्रय हुआ था। अंतिम बड़ा हीरा बीते वर्ष किसान लखनलाल यादव को हासिल हुआ, जो 60 लाख रुपए में नीलाम हुआ। अब तक 70 व्यक्तियों को अच्छी किस्म के हीरे प्राप्त हुए हैं, जिसके पश्चात् झोपड़ों में रहने वालों की किस्मत पलट गई। हाल ही के हालात देखें तो 2000 से 2021 के बीच 13 हजार 547 हीरे प्राप्त हुए। इनका वजन 9161.45 कैरेट है। नीलामी में 16 करोड़ 54 लाख 41 हजार 329 रुपए प्राप्त हुए। बाजार के अनुसार यह कीमत तकरीबन आधी है।

बीते वर्ष 60 लाख का हीरा ढूंढ चुके लखन लाल ने बताया कि मैं तो केवल किसानी करता था। बीच में हीरे तलाशता था। लगभग 22 वर्ष की मेहनत के पश्चात् यह हीरा प्राप्त हुआ था। इससे गोशाला बनवाई है। अपना एक अलग से मकान बना लिया है, मोटर साइकिल खरीद ली। उन्होंने कहा, 60 में से 53 लाख रुपए काटकर मिले, तो उससे अधूरा कुआं पूरा किया। अपने नाम से लखन हनुमान मंदिर बनवाया।

कटरा बाजार के कारोबारी राहुल किशन अग्रवाल (28) गल्ले का पुश्तैनी धंधा कर रहे थे। उन्हें भरोसा नहीं था कि सिर्फ एक महीने में ही उन्हें हीरा प्राप्त हो जाएगा तथा किस्मत पलट जाएगी। आज वे थोक व्यापारी हैं, जमीन खरीद ली है। उन्होंने कहा, पन्ना ​हीरा दफ्तर से 20 फरवरी 2019 को जनकपुर के पास रानीपुर में व्यक्तिगत खदान का पट्टा मिला। इसे लेने के पश्चात् वे भूल गए। फिर नवंबर 2019 के आरम्भ में खदान में लेबर बढ़ाए। 20 से 30 हजार रुपए खर्च हो गए। एक महीने में ही 7 दिसंबर 2019 को 13.21 कैरेट का जैम क्वालिटी वाला हीरा प्राप्त हुआ। 26 लाख 15 हजार 58 रुपए की नीलामी हुई। राॅयल्टी और टीडीएस काटकर 22 लाख रुपए प्राप्त हो गए।

मात्र 2 मिनट के रोल ने संजीव कुमार को बना दिया था सुपरस्टार

देश के इन 2 राज्यों में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 40 हजार से अधिक मामले आए सामने

केरल में जीका वायरस के 13 नए मामले आए सामने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -