मशहूर गर्ल्स बैंड 'स्पाइस गर्ल्स' ने लंबे अंतराल के बाद नया गाना रिकार्ड किया......

हॉलीवुड की मशहूर सिंगरों जिनमे कि मशहूर गर्ल्स बैंड 'स्पाइस गर्ल्स' के काफी चर्चे है तथा अभी सुनने में आया है कि हॉलीवुड के इस मशहूर गर्ल्स बैंड 'स्पाइस गर्ल्स' ने 16 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद मिलकर अपना पहला गाना अच्छे से रिकॉर्ड कर लिया है।  

खबर के मुताबिक एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि, हॉलीवुड के इस मशहूर गर्ल्स बैंड 'स्पाइस गर्ल्स' में गायिका गैरी हॉर्नर, मेल बी और एमा बन्टन शामिल हैं। ये सब इस सप्ताह यहां 'डीप प्ले स्टूडियो' में एक सीक्रेट संगीत सत्र में जुटीं। बैंड की बाकी सदस्य मेल सी व विक्टोरिया बेकहम इस संगीत सत्र से नदारद रहीं।  

हॉलीवुड के इस मशहूर गर्ल्स बैंड 'स्पाइस गर्ल्स' के पूर्व निर्माता एलियट केनेडी ने सोशलमीडिया साइट्स ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपनी एक पोस्ट में लिखा है कि,‘‘यह दिन ऐतिहासिक किताबों में दर्ज करने के लिए है। 20 साल तक यह नहीं हुआ। उपयुक्त दोस्ती।’’

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -