भारत में सुधरते हुए नज़र आ रहे कोरोना से हालात, बीते 24 घंटों में 84 हजार से अधिक केस आए सामने
भारत में सुधरते हुए नज़र आ रहे कोरोना से हालात, बीते 24 घंटों में 84 हजार से अधिक केस आए सामने
Share:

नई दिल्ली: कोविड महामारी का ग्राफ अब निरंतर गिरता हुआ नज़र आ रहा है। देश में आज 70 दिनों के उपरांत कोविड संक्रमण के सबसे कम नए केस सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 84,332 नए कोरोना के मामले  सामने आए है,  और 4002 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं 1 लाख 21 हजार 311 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है। यानी कि बीते दिन 40,981 सक्रीय मामले कम हो गए। जिसके पूर्व 1 अप्रैल को 81,466 मामले दर्ज किए गए थे।

आज देश में निरंतर 30वें दिन कोविड संक्रमण के नए केसों में अधिक रिकवरी हुई हैं। 11 जून तक देशभर में 24 करोड़ 96 लाख कोविड वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 34 लाख 33 हजार टीके लगाए गए। वहीं अबतक 37 करोड़ 62 लाख कोरोना भी किए जा चुके है। बीते दिन करीब 20 लाख  कोविड सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 प्रतिशत से अधिक रहा है।


देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस- दो करोड़ 93 लाख 59 हजार 155

कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 79 लाख 11 हजार 384

कुल एक्टिव केस- 10 लाख 80 हजार 690

कुल मौत- 3 लाख 67 हजार 81

देश में कोविड से मृत्यु दर 1.24 प्रतिशत है जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी से अधिक हो चुका है। सक्रिय मामले घटकर 4 प्रतिशत से कम हो गए हैं। कोविड के सक्रीय केस में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के केस में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के उपरांत सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

धु-धु करके जलने लगा तीन मंजिला शोरूम, मौके पर पहुंची दमकल की 11 गाड़ियां

इस एक 'डर' के कारण कैरी मिनाती ने छोड़ डाली थी 12वीं की परीक्षा, फिर इस तरह हुए मशहूर

स्कूटी चुराकर अपने ही परिचित को बेच देता था चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -