सीनियर एडवोकेट से की दो लाख रूपये की ठगी, शहतीरों ने वकील को ऐसे बनाया मुर्ख
सीनियर एडवोकेट से की दो लाख रूपये की ठगी, शहतीरों ने वकील को ऐसे बनाया मुर्ख
Share:

ग्वालियर/ब्यूरो। ग्वालियर में हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट के साथ ठगी का मामला सामने आया है। एडवोकेट को फोन पे अकाउंट काम नहीं करने इंटरनेट से फोन-पे कस्टमर केयर का नंबर निकालना और बात करना जरा महंगा पड़ गया। ठग ने पलक झपकते ही एडवोकेट के अकाउंट से दो लाख रुपए निकाल लिए। ठगी के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत ग्वालियर क्राइम ब्रांच में की। शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात ठगों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल ग्वालियर के रहने वाले हाई कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता अवधेश सिंह भदोरिया का फोन-पे अकाउंट काम नहीं कर रहा था। इसके चलते उन्होंने अपना सीक्रेट पिन बदला। उसके बावजूद जब फोन-पे काम करना शुरू नहीं किया। इसके बाद सीनियर वकील अवधेश सिंह भदोरिया अपने ब्रांच बैंक में संपर्क किया, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली। ऐसे में एडवोकेट ने इंटरनेट पर फोन-पे कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। 

वहां से उन्हें कुछ कस्टमर केयर नंबर मिले। इसके बाद भदोरिया ने जब उस नंबर पर संपर्क किया गया तो खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुए ठग ने वकील को कई निर्देश दिए। इसके बाद एडवोकेट के मोबाइव पर बैंक से 1,99000 रुपए निकलने का मैसेज आता है। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास होता है। फिलहाल खुद के साथ हुई ठगी की शिकायत एडवोकेट अवधेश सिंह भदोरिया ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच से की। लिहाजा क्राइम ब्रांच ने अज्ञात ठगों के खिलाफ 420, आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सावधान! हाथों और पैरों में दिखते हैं दिल की बीमारी के ये संकेत

शादी के 6 साल बाद बिपाशा-करण के घर आएगा नन्हा मेहमान

फिर दर्ज हुई आमिर खान के खिलाफ शिकायत, भारतीय सेना के अपमान का लगा आरोप

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -