पन्ना: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से 18 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है तथा लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, और कुछ स्थानों पर घटिया निर्माण कार्यों की पोल भी खुल गई है।
भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो के लोकसभा सांसद वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र पन्ना में एक सड़क पहली बारिश में ही बह गई है। जानकारी के अनुसार, पन्ना जिले के सिद्धनाथ तीर्थ स्थल में बने राम पथ गमन मार्ग के तहत सिद्धनाथ मार्ग और पुलिया पहली ही बारिश में बह गए हैं। इस मामले में सांसद वीडी शर्मा ने पन्ना कलेक्टर को पत्र लिखकर घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तथा क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत के लिए शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का अनुरोध किया है।
अब पन्ना जिले में बना पुल (एप्रोच रोड) पहली बारिश में ही बह गया, मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी के क्षेत्र का जहां 50 फीसदी कमीशन का खुला खेल चलता है ।
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) August 5, 2024
यह रोड़ राम पथ गमन तीर्थ क्षेत्र में अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ के लिए बनाया गया था ।#50फीसदी_कमीशन_खोर_सरकार pic.twitter.com/VAd4psFNey
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने इस मामले में कमीशनखोरी का आरोप लगाया है, तथा कहा है कि पन्ना जिले में बने पुल की एप्रोच रोड पहली बारिश में ही बह गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में 50 फीसदी कमीशन का खेल चलता है। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तथा स्थानीय सांसद वीडी शर्मा ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि मार्ग निर्माण की शीघ्र उच्च स्तरीय जांच की जाए और स्पष्ट किया जाए कि इस पूरे मामले में लापरवाही किसकी है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ राशि वसूली के साथ-साथ निर्माण एजेंसी और संबंधित विभाग के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ ने मचाई धूम, तीसरे हफ्ते में भी बरकरार है रफ्तार