उद्धव के लिए खतरा बने बागी विधायक जनता के लिए बने मसीहा, उठाया ये बड़ा कदम
उद्धव के लिए खतरा बने बागी विधायक जनता के लिए बने मसीहा, उठाया ये बड़ा कदम
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीतिक उथलपुथल के बीच गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के बागी विधायकों का एक मानवीय चेहरा देखने को मिला है। एकनाथ शिंदे ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि शिवसेना के विधायकों एवं सहयोगियों ने असम में बाढ़ की स्थितियों को देखते हुए 51 लाख रुपये की सहायता करने का कदम उठाया है। ये राशि असम के सीएम रिलीफ फंड में दी जाएगी। 

वही असम में विनाशकारी बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। प्रदेश के 25 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं। अब तक 139 व्यक्तियों की जान इस आपदा के कारण जा चुकी है। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली गठबंधन सरकार के लिए संकट बने एकनाथ शिंदे 22 जून से गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में बागी विधायकों के साथ डटे हुए हैं। 

वही अब जबकि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून बृहस्पतिवार को विधानसभा में उद्धव सरकार के बहुमत परीक्षण कराने का निर्णय लिया है, बागी MLA गुवाहाटी से रवाना होने के लिए तैयार हैं। हालांकि फ्लोर टेस्ट के राज्यपाल के आदेश के खिलाफ शिवसेना के चीफ विप सुनील प्रभु सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गए हैं। उनकी ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सर्वोच्च न्यायालय में कहा है कि फ्लोर टेस्ट अवैध है, क्योंकि इसमें अयोग्यता का सामना करने वाले विधायकों को सम्मिलित नहीं किया जा सकता। ततपश्चात, सर्वोच्च न्यायालय आज शाम 5 बजे याचिका पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है।

महाराष्ट्र के सियासी घमासान में हुई अमित शाह की एंट्री, क्या राज्य में बनेगी भाजपा सरकार ?

मतदान करने से वंचित रह गए 140 लोग, जाने पूरा मामला

'धर्म नहीं मजहब कहिए..', उदयपुर की वीभत्स घटना पर राहुल गांधी को गिरिराज की नसीहत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -