इस गुलदान की कीमत ने उड़ाए सबके होश
इस गुलदान की कीमत ने उड़ाए सबके होश
Share:

कभी-कभी कुछ आम सी चीजों की कीमत इतनी होती है कि लोग हैरान रह जाते हैं। अब हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब एक सामान्य से फूलदान की नीलामी में 74 करोड़ रुपये मिल गए। जी यह घटना फ्रांस के एक शहर की है। सामने आने वाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सब तब हुआ जब एक शख्स अपने घर के कुछ सामानों को बाजार लेकर पहुंचा। जी दरअसल शख्स की दादी की मौत के बाद उनके घर से शख्स को कई चीजें मिलीं और इसमें एक फूलदान भी शामिल था।

ऐसे में शख्स ने उसको सामान्य दाम में ही बेचना चाहा था लेकिन यह फूलदान इतने अच्छे नक्काशी से बना हुआ था कि लोग इसे देखने लगे। जी दरअसल यह एक चाइनीज फूलदान था जो बेहद सामान्य कीमत का था। लेकिन किसी ने अफवाह उड़ा दी कि यह फूलदान मध्यकालीन युग का है। जी हाँ, लंबी गर्दन वाली सुराही जैसे इस फूलदान में ड्रैगन और बादलों की नक्काशी बनी थी और जब अफवाह उड़ गई तो लोग इसे खरीदने के लिए आगे आने लगे और फिर इसकी नीलामी करवाई गई। ऑक्शन हाउस के प्रेसिडेंट जीन पियेरे के मुताबिक तीन से चार सौ लोगों ने इस फूलदान को खरीदना चाहा, जो इसे 18वीं सदी का समझ रहे थे।

अंत में यह फूलदान अपनी असल कीमत से हजारों गुना ऊंची कीमत पर बिक गया। सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि इसे खरीदने वाला शख्स भी चीन का ही रहने वाला बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार फूलदान की कीमत डेढ़ लाख रुपये से लगाई गई, लेकिन यह खिंचते-खिंचते 74 करोड़ तक पहुंच गई और इसी कीमत पर इस शख्स ने इसे खरीदा है।

क्या आपके पास भी 50 पैसे का ये सिक्का तो बदल सकती है आपकी किस्मत

क्या आप भी दुबई को बोलते है DUBAI तो आपका तरीका है बहुत गलत, जानिए क्या है इसका असली नाम

भयानक तूफ़ान और समुद्र के बीच में फंसी शिप फिर जो हुआ उसे देख कांप जाएगी आपकी रूह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -