साउथ के सुपर स्टार प्रभास औऱ कृती सेनन की अपकनिंग मूवी के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार करने में लगा हुआ है। मूवी के दो गाने और ट्रेलर लॉन्च भी किया जा चुका है, जिसे देखने के उपरांत अब फैंस फिल्म में राघव और जानकी की प्रेम कहानी को देखने के लिए उत्सुक है।
खबरों का कहना है कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ये मूवी 16 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज की जाने वाली है। इसमें प्रभास के साथ साथ कृति सेनन, सैफ अली खान, देवदत्त नागे और सनी सिंह ने लीड रोल प्ले किया है। इस मूवी की रिलीज से पहले पूरी टीम जोरशोर से प्रमोशन में लगी हुई है। इसी के अंतर्गत मंगलवार शाम को पांच बजे तिरुपति बालाजी मंदिर में एक प्री-रिलीज इवेंट होने वाला है। खबरों का कहना है कि इसमें फिल्म का ट्रेलर दिखाया जाने वाला है। इस भव्य कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकेगा। इन सबसे पहले आज तड़के प्रभास ने तिरुपति बालाजी मंदिर जाकर दर्शन भी करते हुए दिखाई दिए। उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
#Prabhas in white and white
— Prabhas (@ivdsai) June 5, 2023
In Tirumala Tirupati Devasthanam pic.twitter.com/wi1OwIyMVk
बता दें कि 'आदिपुरुष' महाकाव्य रामायण का मॉर्डन एडेप्टेशन है। फिल्म में प्रभास राघव के रूप में हैं, जबकि कृति सेनन जानकी की भूमिका में नजर आने वाले है। 'आदिपुरुष' में ओम ने पहली बार प्रभास के साथ हाथ मिला लिया है। लगभग 500 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में डब भी किया गया है।
रिलीज़ हुआ तमन्ना भाटिया की नई फिल्म का शानदार ट्रेलर
कैंसर की बीमारी की खबर पर भड़के चिरंजीवी
बड़ी खबर: दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ मशहूर अभिनेता, इलाज के दौरान हुई मौत