काफी मशीन ने करवा दी विमान की इमरजेंसी लेंडिगं
काफी मशीन ने करवा दी विमान की इमरजेंसी लेंडिगं
Share:

वाशिंगटनः हवाई जहाज में सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती लेकिन कभी-कभी यही सुविधाएं दुविधाओं का कारण बन जाती है। कुछ ऐसी ही घटना लुफ्थांसा के एक विमान में हो गयी। इस घाटना से विमान में सवार 223 यात्री बुरी तरह घबरा गये थे।

दरअसल लुफ्थांसा के एक विमान में काॅफी बनाने की मशीन से धुआं निकलने की वजह से बीच रास्ते में ही आपात स्थिति घोषित करना पड़ा जिससे 223 यात्री बुरी तरह घबरा गये थे। आपको बता दें कि यह पूरी घटना 8 सितम्बर की है जब वर्जीनिया के वाशिंगटन डलेस अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाल  विमान एयरबस ए330-300 म्यूनिख की ओर जा रहा था।

विमानन सूचना वेबसाइट एयरोइनसाइड के अनुसार विमान एलएच.415 सिडनी से 70 मील दक्षिण-पश्चिम में था तभी एक यात्री ने जलने की बू आने की शिकायत की और चालक दल के सदस्य सतर्क हो गये। विमान को बोस्टन की ओर मोड़ दिया गया और आठ सितंबर को स्थानीय समयानुसार देर रात 2:06 बजे दिशा मोड़ने के 70 मिनट बाद विमान उतरा था लेकिन जानकारी अभी सामने आई है |

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -