देश में कोरोना की रफ्तार सबसे धीमी, 24 घंटे में सामने आए सबसे कम मामले
देश में कोरोना की रफ्तार सबसे धीमी, 24 घंटे में सामने आए सबसे कम मामले
Share:

नई दिल्ली: देश में बीते 196 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 862 नए मामले सामने आए हैं। जी हाँ और इसी के साथ ही संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,44,938 हो गई है जबकि उपचाराधीन रोगियों की तादाद घटकर 22,549 रह गई है। जी दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यानी मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार तीन लोगों की संक्रमण के कारण मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,28,980 हो गई है। बताया जा रहा है मौत के दो मामले केरल राज्य द्वारा आंकड़ों को मिलाने के बाद सामने आए।

'एक्सपायर हो गई कोविशील्ड की 10 करोड़ डोज़..', पूनावाला ने बताया कारण

आपको यह भी बता दें कि देश में इससे पहले 11 अप्रैल को सबसे कम 796 मामले सामने आए थे। जी दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल संक्रमितों की तुलना में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 0.05 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। जी दरअसल बीते 24 घंटे में 644 लोगों के संक्रमण से उबरने की जानकारी मिली है। इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 1.35 प्रतिशत दर्ज की गई, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 1.02 प्रतिशत रही।

आपको बता दें कि संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,93,409 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में टीके की 219.56 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। आप सभी को पता हो कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

जी हाँ और संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक हो गए थे। वहीं उसके बाद देश में 19 दिसंबर 2020 को संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई थी। इसके अलावा पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी और इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ से अधिक हो गए थे।

कौन हैं ब्रिटेन के नए भारतीय PM ऋषि सुनक, जिन्होंने UK में रचा इतिहास

दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी, देश में घटे कोरोना संक्रमण के मामले

त्योहारों के दौरान ना करे ये गलती वरना भुगतना पड़ सकता है भारी हर्जाना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -