कर्नाटक में कोरोना विस्फोट, 1.50 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
कर्नाटक में कोरोना विस्फोट, 1.50 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
Share:

बेंगलुरु: बुधवार को कर्नाटक में कोरोना संक्रमण से सौ संक्रमितों की जान जाने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,804 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में अभी तक 1.50 लाख से अधिक लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य डिपार्टमेंट के बुलेटिन के मुताबिक, आज दिन में 5,407 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है.  

बुधवार को सामने आए कोरोना संक्रमण के 5,619 नए केसों में से 1,848 बेंगलुरु सदर डिस्ट्रिक्ट के हैं. बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक 1,51,449 लोगों के कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 2,804 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 74,679 लोगों को कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में फिलहाल 73,958 लोगों का इलाज जारी है.

अगर भारत में कोरोना संक्रमितों की बात करें तो कोरोना संक्रमण के 56,282 नए केस सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों का आकड़ा 19,64,536 हो गया. वहीं, इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 13,28,336 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कुल 904 लोगों की मौत हो गई , जिससे कुल मृतकों की संख्या 40,699 हो गई. देश में 5,95,501 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 30.31 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक मृत्यु दर गिरकर 2.07 प्रतिशत पर आ गई है. यह लगातार आठवां ऐसा दिन रहा है जब कोरोना संक्रमण के 50,000 से अधिक केस सामने आए हैं.

उपमुख्यमंत्री धर्मना कृष्णदास ने लगाया टीडीपी नेता पर आरोप, कहा- 'पलासा मंडल घटना पर राजनीति...'

कोरोना के चलते हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने किया बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दी कोरोना को मात, हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -