भूतिया बन गया है दुनिया का सबसे खूबसूरत स्थान
भूतिया बन गया है दुनिया का सबसे खूबसूरत स्थान
Share:

आइलैंड, जिसे दुनिया में सबसे सुंदर जगह माना जाता है. यहाँ आपको प्रकृति से जुडी हर चीज़ मिलती है और नज़ारा भी देखने लायक होता है. यहाँ आकर आपको सिर्फ मन की शांति मिलती है और चारो ओर पानी ही पानी नज़र आता है. ऐसी जगह बहुत ही खुबसूरत होती है. लेकिन आज हम जिसके बारे में बताने जा रहे हैं उसे देखने के बाद आप भी आइलैंड के नाम से डरने लगेंगे. ये आइलैंड शांत तो है लेकिन उस शांति के पीछे कई खौफनाक कहानियां भी हैं. या ये भी कह सकते हैं ये जगह खतरनाक के साथ ही रहस्यमयी भी है.

ये आइलैंड है, इटली का गैओला आइलैंड (Gaiola Island) जिसका रहस्य आज तक कोई जान नहीं पाया. इस आइलैंड को जो भी खरीदता है उसकी ऐसी मौत होती है कि किसी को पता भी नहीं चलता. इसी को देखते हुए कई सुने अनसुने किस्से सामने आते हैं. हालाँकि ये आइलैंड है बहुत ही खुबसूरत जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं और इसकी ख़ूबसूरती का लुत्फ़ भी लेते हैं. ये जगह लोगों को इतनी भा जाती है कि अमीर लोग इसे खरीद लेते हैं.

लेकिन जितने भी लोगों ने इसे ख़रीदा है उसकी रहस्यमयी तरीके से मौत हुई है और हर बार कोई ना कोई नुक्सान भी हो रहा है. इसी के चलते इस आइलैंड को शापित घोषित कर दिया है. ऐसी ही कई खबरें भी आयी है जिनसे ये साबित होता है की ये आइलैंड शापित है. पहली बार इसे जर्मनी के ओटो ग्रूनबैक ने खरीदा था, जिनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. इस आईलैंड के दूसरे मालिक एक इंडस्ट्रलिस्ट थे, जिन्होंने स्विटजरलैंड के एक मेंटल अस्पताल में आत्महत्या कर ली थी.

इसके बाद तीसरे खरीदार मल्टी बिलिनियर पॉल गेटी थे, जब उन्होंने इस आईलैंड को खरीदा, तो उनके पोते का अपहरण कर लिया गया था. इसके आखिरी खरीदार को इंश्योरेंस में फ्रॉड करने के इल्जाम में जेल भेज दिया गया था. ऐसी ही कई घटनाएं सामने आयी हैं जो इसे शापित बनाता है. अब यहाँ जो भी आता है वो दिन के उजाले में आता है और अँधेरा होने से पहले चले जाता है. ये अब एक टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है.

एक ऐसा गांव जहां की मनाया जाता भूतिया पर्व

ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत मॉडल

'धोनी से नफरत करने के लिए आपको शैतान बनना पड़ेगा..', माही के बारे में किसने कही ये बात ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -