दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद कल दिल्ली के तीन नगर निगम के 13 वार्डो में उपचुनाव हुए. जिसमे मतदाताओं द्वारा 45.90 फीसदी उपस्थिति दर्ज़ करवाई गयी. मतदान के दौरान किसी भी तरह का विवाद नहीं दर्ज़ किया गया. दिल्ली सरकार द्वारा मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे.
दरअसल 2012 में दिल्ली सरकार द्वारा 272 वार्डो पर चुनाव करवाए गए थे. जिसके एक साल बाद सम्बंधित वार्डो के पार्षद विधायक बन गए थे. तब से लेकर 2015 तक यह वार्ड खली पड़े थे. जिसके बाद हाई कोर्ट द्वारा दिल्ली सरकार को इन वार्डो में चुनाव करवाने के आदेश दिए.
इन उपचुनावों में बीजेपी और 'आप' की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है. इन दोनों पार्टियों के साथ कांग्रेस भी चुनावी मैदान में है. चुनाव में किये गए वोटो की मतगणना 17 मई को की जाएगी.