शख्स को पहले प्रेमजाल में फंसाया फिर उतारा मौत के घाट, सिर कटी लाश वाले मामले पर पुलिस ने किया खुलासा

मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पूरे मामले का जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है। दरअसल, जिले के अमरपाटन थानां क्षेत्र में 15 नवंबर को ग्राम करही में बिना सिर के एक अज्ञात शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हंगामा मच गया था। तत्पश्चात, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान रीवा निवासी शैलेंद्र तिवारी के नाम से की है।

हालांकि मृतक का सिर तलाश करने में पुलिस को 2 दिन लग गए। पूरे मामले पर आज मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि अपराधी राजोल साकेत निवासी रीवा दोनों एक ही गांव के रहने वाले है। मृतक से मोबाइल लेनदेन को लेकर दोनों में पैसों का झगड़ा चल रहा था। जिसका बदला लेने के लिए अपराधी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका से मृतक को अपने प्रेमजाल में फंसाने को कहा तथा लगभग महीने भर बात होने के बाद प्रेमिका ने आरोपी के साथ षडयंत्र रचकर मृतक शैलेंद्र को मिलने बुलाया तथा अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम करही में सिर कलम करके उंसको मौत के घाट उतार दिया।

वही दूसरी तरफ, घटना को अंजाम देने के पश्चात् अपराधी सूरत चला गया था। जिसके पश्चात् पुलिस ने गुजरात के सूरत से आरोपी को गिरफ्तार किया तथा पुलिस ने सह आरोपी उसकी प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मारपीट करने का वीडियो भी बनाया है।

आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई ! लश्कर-ए-तैयबा को इजराइल ने आतंकी सूची में डाला, 26/11 मुंबई हमलों को बताया निंदनीय

काशी की तरह 'मथुरा' में भी बनेगा बांके बिहारी कॉरिडोर ! योगी सरकार को इलाहबाद HC की हरी झंडी, कहा- धर्मस्थल देश की धरोहर

लोगों को कुचलकर निकली कलेक्टर की कार, सड़क पर दिखा खौफनाक मंजर

- Sponsored Advert -

Most Popular

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -