मध्य प्रदेश की धरती ने उगले हीरे, एक ही दिन में मिले 10 बेशकीमती हीरे
मध्य प्रदेश की धरती ने उगले हीरे, एक ही दिन में मिले 10 बेशकीमती हीरे
Share:

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से अच्छी खबर सामने आ रही है यहाँ उथली हीरा खदानों में निरंतर दूसरे दिन भी बेशकीमती हीरों की वर्षा हुई है। कृष्णा कल्याणपुर की पटी हीरा खदान इलाके में 10 हीरे प्राप्त हुए हैं। एक दिन में इतने हीरों का प्राप्त होना अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बुधवार को पटी समेत अन्य हीरा खदान में 5 हीरे प्राप्त हुए थे। 

वही हीरा दफ्तर से प्राप्त हुई खबर के मुताबिक, बृहस्पतिवार को पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदानों में 10 हीरें प्राप्त हुए हैं। हीरा धारकों द्वारा हीरा दफ्तर में जमा किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि अकेले एक ही व्यक्ति को एक ही दिन में 6 नग हीरे प्राप्त हुए हैं। किस्मत का धनी यह शख्स दुकमन अहिरवार निवासी छतरपुर है, जिसको 6 नग हीरे प्राप्त हुए हैं। छोटे आकार वाले इन हीरों का कुल वजन 2.46 कैरेट बताया गया है। 

वहीं, दूसरी तरफ अशोक खरे निवासी सतना को 2 हीरे प्राप्त हुए हैं, जिनका वजन 6.37 कैरेट बताया गया है। इसी तरह  जगन जड़िया निवासी पन्ना को 4.74 कैरेट का एक हीरा प्राप्त हुआ है। जबकि लखन केवट पन्ना को 3.47 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ है, जिन्हें हीरा दफ्तर में जमा किया गया है। उक्त सभी हीरे आगामी 18 अक्टूबर 2022 से आरम्भ होने वाली नीलामी में रखे जाएंगे।

डांस से मना किया तो भड़के मास्टर जी, कर दी बेरहमी से पिटाई

EVM के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गया था सियासी दल, याचिका ख़ारिज, 50 हज़ार का जुर्माना भी लगा

5 माह की गर्भवती प्रेमिका की हत्या कर थाने पहुंचा प्रेमी, जानिए पूरा मामला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -