इराक में हो रहा आईएस का खेल खत्म
इराक में हो रहा आईएस का खेल खत्म
Share:

बगदाद : इराक में आतंक का पर्याय बन चुके आतंकी संगठन आईएस का खेल खत्म होना शुरू हो गया है। बीते दिनों से गठबंधन सेना ने न केवल आतंकियों को मारा वहीं मोसुल व अन्य कब्जे वाले शहरों से भी अब आईएस के आतंकियों को खदेड़ने का सिलसिला जारी है।

मोसुल में अभी तक 900 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से गुरूवार को जानकारी देते हुये बताया गया है कि सेना ने आतंकियों के खिलाफ 17 अक्टूबर से अभियान शुरू किया था, इसमें सेना को सफलता भी मिली है। गौरतलब है कि इराक के मोसुल शहर को आईएस ने राजधानी घोषित कर रखी थी। सेना ने प्रमुख रूप से इसी शहर को निशाने पर लिया है।

बताया गया है कि मोसुल में आतंकियों का खात्मा हो गया है और अब इसके बाद रक्का को आतंकियों से मुक्त कराने का अभियान चलाने की तैयारी हो रही है। इधर आईएस भी आत्मघाती हमले कर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे है।गौरतलब है कि आईएस के खिलाफ इराक की सेना जंग लड़ रही है और इसमें कुर्द लड़ाकों के साथ ही अमेरिकी वायु सेना भी सहयोग दे रही है।

मोसुल में आईएसआईएस के खिलाफ इराक का अभियान हुआ तेज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -