थाने में शौहर ने दे दिया 3 तलाक, पीड़िता बोली- 'पुलिस भी मिली हुई है'
थाने में शौहर ने दे दिया 3 तलाक, पीड़िता बोली- 'पुलिस भी मिली हुई है'
Share:

चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर से 3 तलाक की ऐसी घटना सामने आई है, जिसको सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, यहां पति की प्रताड़ना से परेशान होकर थाने में मुकदमा दर्ज करवाने पहुंची पत्नी को उसके शौहर ने पुलिस वालों के सामने ही तीन तलाक दे डाला। चौंकाने वाली बात ये रही कि जब ये सब हो रहा था तो पुलिस बस तमाशबीन बनी रही। न ही उन्होंने पीड़िता के पति के खिलाफ FIR दर्ज की।

घटना जीवति तहसील के पाटण थाना इलाके की है। कहा जा रहा है कि महिला का पति नामी अखबार में बतौर पत्रकार काम करता है। उसकी पुलिस वालों से अच्छी सांठ-गांठ है। इसलिए पुलिस वालों ने महिला की एक न सुनी। तथा न ही पीड़िता के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय शाहिस्ता की शादी 8 साल पहले अनवर खान के साथ हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। शाहिस्ता ने बताया, शादी के 5-6 महीने तक सब ठीक चलता रहा। किन्तु बाद में अचानक अनवर के तेवर ही बदल गए। आए दिन वह उससे मारपीट करता था। यही नहीं, लाठी-डंडों से पीटना, गर्म प्रेस से शरीर को जलाना, खाना न देना, मुंह पर थूकना तथा कभी भी घर से बाहर निकाल देना अनवर के लिए आम बात हो गई थी। किन्तु फिर भी बच्चों की खातिर शाहिस्ता पति अनवर के सारे जुल्म सहती रही। उसे उम्मीद थी कि कभी न कभी अनवर सुधर जाएगा। किन्तु उल्टा उसे जुल्म बढ़ते ही चले गए। हद तो तब हो गई जब अनवर ने शाहिस्ता को उसके बच्चों से ही दूर कर दिया। अनवर ने बच्चों को अपने भाई के पास पुणे भेज दिया।

शाहिस्ता ने फिर तय किया कि वह अब अनवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाएगी। 26 फरवरी को शाहिस्ता पाटन थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि अनवर एवं उसके ससुराल वाले उस पर जुल्म करते हैं। मगर यहां पुलिस वालों ने उल्टा अनवर को बुलाकर उसे पहले चाय-नाश्ता करवाया। वहीं, शाहिस्ता के साथ अपराधियों  जैसा बर्ताव किया। फिर घंटों पश्चात् अनवर ने पुलिस वालों के सामने ही शाहिस्ता को तीन तलाक दे डाला। वही जब दर-दर भटक रही शाहिस्ता खान सामाजिक संगठन एवं कुछ पत्रकारों के समीप अपनी फरियाद लेकर पहुंची तो उनके माध्यम से मामला चंद्रपुर पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह परदेशी तक पहुंचा। पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता की दर्द भरी कहानी सुनी तथा पाटण पुलिस थाना प्रभारी घोडके को तीन तलाक एवं घरेलू हिंसा के मामले में तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए।

परीक्षा में नक़ल करते पकड़ा गया 8वीं कक्षा का छात्र, घर आकर लगा ली फांसी

बच्चे की शरारत ने तबाह किया पूरा परिवार, हैरान कर देने वाला है मामला

'कितनी हसीन थी जिंदगी, एक लड़की ने बर्बाद कर दिया', लिखकर फंदे से झूल गया युवक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -