इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के किशनगंज थाना इलाके के गांव पिगडंबर में बुधवार को प्लाट पर बोरिंग को लेकर हुए झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। दोनों पक्षों में खूब मारपीट तथा चाकूबाजी हुई। मामले में बीजेपी नेता उदल सिंह चौहान के बेटे सुजीत का क़त्ल कर दिया गया। इससे नाराज लोगों ने एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया। इससे इंदौर एवं पीथमपुर की तरफ लगभग 7 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।
वही बुधवार रात हुए हत्याकांड के मामले में प्रशासन ने बृहस्पतिवार प्रातः से ही गुर्जर खेड़ा में अपराधियों के घर तोड़ने आरम्भ कर दिए। पुलिस एवं प्रशासन के अफसर प्रातः से ही बड़े आँकड़े में यहां पहुंचे हुए हैं तथा तहकीकात कर रहे हैं। यहां अपराधियों के देवपुरी कालोनी गुर्जर खेड़ा मौजूद दोनों मकानों को तोड़ने की कार्रवाई आरम्भ कर दी गई है। यहां पर वरिष्ठ प्रशासनिक अफसर तथा तमाम फोर्स लगा हुआ है। हमला करने वाले परिवार के लोग रात में ही घर छोड़कर चले गए थे।
ध्वस्त हुए BJP नेता के बेटे की हत्या करने वाले अपराधियों के आशियाने, मामा ने चलवाया बुलडोजर#Indore #Crime #JCB #Demolision pic.twitter.com/lpKO4dhEBd
— News Track (@newstracklive) March 24, 2022
वही हंगामा कर रहे लोगों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की, वहीं एक मोटरसाइकिल एवं 1 एसयूवी में आग लगा दी। इस के चलते लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियार भी चले। एबी रोड पर 3 घंटे जाम लगा रहा, जो रात सवा 11 बजे खुल सका। घटना में पुलिस ने अपराधी लोकेश वर्मा उर्फ राजा व राकेश को गिरफ्तार किया है। दोपहर में गांव पिगडंबर की एक कालोनी में बोरिंग लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था। जिस प्लाट पर बोरिंग हो रहा था, वह संगीता राजेश मेव के नाम पर है। इस विवाद में एक पक्ष महू से था।
जरा सी बात पर कर डाली BJP नेता के बेटे की हत्या, गाड़ियों में की तोड़फोड़, 7 किमी तक लगा लंबा जाम
बढ़ता जा रहा है भाजपा-जदयू में टकराव, कार्यकर्ताओं ने फूंका गिरिराज सिंह का पुतला, मचा बवाल
BJP नेता की हत्या करने वाला बदमाश हुआ गिरफ्तार, ऐसे खुला राज