शादी में आ रही बाधा, तो अपनी उम्र के अनुसार करें उसका समाधान
शादी में आ रही बाधा, तो अपनी उम्र के अनुसार करें उसका समाधान
Share:

मानव जीवन में शादी एक अहम पढ़ाव मानी गयी है। इस पढ़ाव से अधिकतर इंसान गुजरना चाहते है। लेकिन ऐसा सभी के साथ हो पाना थोड़ा मुश्किल होता है। कुछ लोग अपनी शादी को लेकर परेशान रहते है, उनकी शादी दिन पर दिन किसी न किसी कारण वश लेट होती जाती है। या फिर रिश्ता तय होने के बाद किसी न किसी वजह से टूटने कि बुनियाद पर आ जाता है। आज हम आपसे कुछ इसी सिलसिले पर चर्चा करने वाले हैं, यहां पर हम जानेंगे कि आखिर शादी करने में इतनी बाधाएं क्यों आती हैं और इनका समाधान क्या हो सकता है?

ऐसे आती है मुश्किलें- चन्द्रमा, शुक्र या बृहस्पति की स्थिति कमजोर होने पर। ग्रहण या मंगल दोष का योग होने पर। कुंडली के पांच तत्वों में अग्नि या वायु तत्व की मात्रा ज्यादा होने पर। कुंडली के अष्टम या द्वितीय भाव में पाप गृह होने पर। कुंडली के सप्तम भाव या सप्तमेश की स्थिति पापक्रांत होने पर।

अगर उम्र 18 से 24 साल तक हो तो करें ये उपाय- बृहस्पतिवार की शाम को पीले कपड़े पहनें। शिव-पार्वती को एक ही माला अर्पित करें। इसके बाद शिव-पार्वती की पूजा करें। और ऊं गौरीशंकराय नम: का जप करें। ये उपाय तीन महीने तक करें।

25 से 30 की उम्र वाले करें ये उपाय- बृहस्पतिवार को पीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा करें। शिवलिंग पर सुंगध अर्पित करें, फिर जल की धारा अर्पित करें। इसके बाद ऊं पार्वतीपतये नम: का 108 बार जाप करें। ये उपाय 9 बृहस्पतिवार तक करें।

अगर उम्र 31 के पार हो तो करें ये उपाय – घर के पिछले हिस्से में केले का पौधा लगाएं। बृहस्पतिवार को केले के पत्ते पर बैठें। इसके बाद ऊं बृं बृहस्पतये नम: का 3 बार माला जाप करें। बृहस्पतिवार को नमक ना खाएं। ये उपाय 11 बृहस्पतिवार तक करें।

 

पान के पत्तों का ऐसा प्रयोग जीवन की समस्याओं को खत्म करता है

सुख-समृध्दि पाने के लिए पूजा के दौरान करें कुछ खास मंत्र का जाप

पूजा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, होगी शुभ फल की प्राप्ति

इस तरह का शयनकक्ष सुख-समृध्दि को आमंत्रित करता है

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -