पेरेंट्स ने घर पर बनाये अपने बच्चों के लिए ये बेहतरीन खिलौने, देखें आप भी
पेरेंट्स ने घर पर बनाये अपने बच्चों के लिए ये बेहतरीन खिलौने, देखें आप भी
Share:

बच्चे को खिलौने पसन्द तो होते ही हैं। जिसके लिए वो अपने पेरेंट्स से ज़िद भी करते हैं। ताकि उन्हें खिलौने मिल जाये जिससे वो खेल सके। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि माता पिता उन्हें वो खिलौने नही दिलाते बल्कि वैसे ही खिलौने घर में बना देते हैं। कुछ खिलौने ऐसे होते हैं जिनसे बच्चे कुछ सीख सकें।

और ऐसे खिलौने दुकानों पर आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन यहाँ बता हो रही है पेरेंट्स को जो बच्चों के लिए खुद ही खिलौने बना देते हैं। जी हाँ, ऐसे ही कुछ खिलौने बताने वाले हैं हम आपको जिन्हें माता पिता ने खुद बनाया है और बेहतरीन बनाया है।

* ये हैं सेंसरी बोर्ड ,जिसे इसलिए बनाया गया है ताकि बच्चे की जिज्ञासा शांत हो सके। यानि हर चीज़ को बच्चे उठा उठा कर देखते हैं जिससे सारी चीज़े इधर उधर होती हैं। अब इससे बच्चे एक ही जगह लगे रहेंगे।

* ये हैं Handmade Truck

* ये हैं नाव वाला सेंसरी बोर्ड जिसमे बच्चों के लिए है सारा सामान।

* एक पिता ने अपने बच्चे के लिए पिंग-पॉन्ग रनर बनाया है।

* ये बच्चे के लिए एक कोना फिक्स है जहाँ से बच्चा कहीं और ना जाये।

* ये बनाई है टॉय कार और ट्रैन के साथ ट्रक भी।

* Cubby House पर बच्चे के लिए ये थोड़ा काम्प्लेक्स हो गया है।

* एक मां ने एक बाउल में पानी और थोड़ा खाने वाला नीला कलर डाल दिया लेकिन जिससे बच्चा कुछ नया सिख सके। लेकिन वो बच्चा इसे खा ही गया।

अपने बच्चों पर ध्यान रखने के लिए कुछ ऐसी हरकतें भी करते हैं Parents, जानकर हसेंगे आप भी

ये लोग बताएँगे आपको कैसे बनाई जाती है बिना मेहनत के Muscles

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -