style="text-align: justify;">
पंजाब / अमृतसर : डाकघर द्वारा अपना पहला एटीएम पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में शुक्रवार को खोला गया। चंडीगढ़ के जनरल पोस्ट आफिस में इस एटीएम का शुभारंभ किया गया। पंजाब एवं चंडीगढ़ में डाक सेवाओं (मुख्यालय) की निदेशक मनीषा बंसल बादल ने एटीएम के उद्घाटन के बाद कहा, "यह एटीएम लोगों की लंबे समय से डाकघरों में एटीएम की मांग को पूरा करेगा।
इस वित्तीय वर्ष में पंजाब और चंडीगढ़ में 26 एटीएम लगाये जायेगे।" उन्होंने बताया कि अगला डाकघर एटीएम इसी महीने अमृतसर जीपीओ में खोला जायेगा। मनीषा ने बताया कि इन एटीएम में ग्राहक अपने डाकघरों के खातों से जुड़ी सेवाओं का लाभ ले पाएंगे। इनसे एक बार में 10,000 रुपये तक नकद निकाले जा सकते हैं।