लोग आजकल अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए ना जाने क्या क्या करने लगते हैं। वहीं बात करें शारीरिक संबंध बनाने की तो ऐसे कई किस्से सुने हैं आपने जिसमे इंसान किसी जानवर के साथ संबंध बनाने लग जाते हैं। ऐसा ही एक और किस्सा सामने आया है जिसमे एक किसान गधी के साथ सेक्स करता पाया गया। आइये बता देते हैं इस घटना के बारे में।
दरअसल, एक अखबर के अनुसार ये खबर है दक्षिण अफ्रिका के लिंपोपो प्रांत के एक रोड हाउस गांव की। जहाँ एक किसान गधी के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए देखा गया। ये एक किसान है जो गधी के साथ ऐसा ही कुछ कर रहा था।
इस बारे में पता लगने पर गधी के मालिक ने समुदाय से इसकी शिकायत करते हुए मांग की है कि आरोपी शख्स को अब उस गधी से शादी करनी होगी। इस पर जब उस किसान को बुलाया गया तो वो नहीं आया। तभी ये मामला गांव के वरिष्ठों ने शिगालो ट्राइबल ऑथरिटी काउंसिल को सौंप दिया है।
इन बिल्लियों की ठाट देख उड़ जाएंगे आपके होश
आपके दिल को दुरुस्त रखेंगे 16000 से अधिक हार्ट ऑपरेशन करने वाले गौरव गांधी के ये टिप्स
मानहानि केस में फिर पेश नहीं हुए केजरीवाल, कोर्ट ने लगाई फटकार, गुजरात यूनिवर्सिटी ने लगाया है केस