शहीद दिवस - सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
शहीद दिवस - सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
Share:

 1- मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ, जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ।  

2- सीनें में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति, की चमक रखता हुँ; दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ। 

3- यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी, और पूजे न गए वीर, तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी। 

4- अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला सकते नहीं, सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं।

5- सैकड़ो परिंदे आसमान पर आज नज़र आने लगे, शहीदो ने दिखाई है राह उन्हें आजादी से उड़ने की।

6- सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है। 

7-  ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी क़सम, तेरी राहों मैं जां तक लुटा जायेंगे; फूल क्या चीज़ है तेरे कदमों पे हम, भेंट अपने सरों की चढ़ा जायेंगे। 

 8- अपनी आज़ादी को हम हरगिज भुला सकते नहीं, सर कटा सकते है लकिन सर झुका सकते नहीं।

9- मन को खुद ही मगन कर लो, कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो। 

10- खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।

शहीद दिवस : भगत सिंह का आखिरी खत आपको सिखा देगा असली देशभक्ति

श्रद्धा कपूर ने कोरोना को लेकर फैंस को किया जागरूक

नागिन फेम सायंतनी ने आइसोलेशन में रहकर किया ऐसा काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -