देश में कोविड की रफ्तार बेलगाम हो गई है। देश में कोविड के केस हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। सोमवार को कोविड के केसों में कुछ कमी तो देखने को मिली लेकिन ढाई लाख से अधिक केस आने से चिंता अभी भी बनी हुई है। देश में बीते 24 घंटे में कोविड के 2 लाख 56 हजार से अधिक केस सामने आए वहीं 1750 से अधिक लोगों की जान चली गई। देश में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़कर डेढ़ करोड़ के पार निकल चुका है। कोविड संक्रमितों के आंकड़े में भारत सिर्फ अमेरिका से ही पीछे है। भारत के लिए चिंताजनक बात यह है कि देश में कोविड के सक्रीय मामले 20 लाख के पार हो गए हैं। इनमें आधे केस बीते 10 दिनों में ही बढ़े हैं।
दूसरी लहर ज्यादा घातक: जंहा इस बात का पता चला है कि देश में कोविड की दूसरी लहर निरंतर कहर बरपा रही है। इसका अंदाजा भारत में सक्रीय मामले की संख्या से लगाया जा सकता है। जहां पहली लहर में कोरोना के सक्रीय केस 10 लाख के पार पहुंचे थे वहीं दूसरी लहर में यह 20 लाख पर कर चुके हैं। 10 अप्रैल को भारत में कोविड के 10 लाख मरीज थे जो सोमवार रात तक 20 लाख 30 हजार 725 तक पहुंच गए। अमेरिका के उपरांत भारत ही ऐसा देश है जहां सक्रीय मामले 20 लाख के पार पहुंचे हैं। वहीं, ब्राजील में कोविड के ऐक्टिव केस दो हफ्ते पहले ही 13 लाख तक पहुंचे थे लेकिन अब वहां कोरोना के केस कम होने शुरू हो गए हैं।
मजदूरों का पलायन जारी: दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते केसों के उपरांत सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगाया जाने वाला है। जिसके उपरांत से मजदूरों का पलायन जारी है। देर रात तक दिल्ली से सभी रेलवे स्टेशन बस स्टेंड पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ देखने को मिली है। देर रात निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आनंद विहार, कौशांबी बस अड्डे से यूपी बिहार के दूर-दराज शहरों के प्रवासी लोग पलायन करने लगे हैं। यहां एक बार फिर से 2020 जैसी भीड़ उमड़ पड़ी है जब मार्च में लॉकडाउन के ऐलान के उपरांत एक बार में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर हजारों लोग की भीड़ लग गई थी। देर रात तक यहां भारी भीड़ दिखी। सोशल डिस्डेंसिंग का लोगों ने पालन नहीं किया। भीड़ इतनी थी कि कहीं भी पैर रखने की जगह नहीं बची थी।
मनमोहन सिंह ने COVID संकट पर पीएम मोदी को लिखा पत्र
भारत, संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने की जयशंकर कुरैशी से मुलाकात
गोवा के मुख्यमंत्री ने ठाकरे से कोरोना और लॉक डाउन को लेकर कही ये बात