रांची से नेतरहाट घूमने जा रहे छात्रों की कार 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 2 की मौत, 4 घायल
रांची से नेतरहाट घूमने जा रहे छात्रों की कार 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 2 की मौत, 4 घायल
Share:

रांची: झारखंड के लातेहार में शुक्रवार (13 जनवरी) की देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, इस सड़क हादसे में दो छात्रों की जान चली गई. जबकि, 4 छात्र हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सभी छात्र रांची से नेतरहाट घूमने के लिए आ रहे थे. इसी बीच रास्ते में उनकी कार 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी.

यह हादसा नेतरहाट घाटी स्थित मिलिट्री मोड़ के पास हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, कार में 6 छात्र सवार थे. जिसमे से 2 छात्रों की सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, 4 अन्य छात्र इसमें जख्मी हो गए. आस-पास के लोगों ने फ़ौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए फ़ौरन स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि सभी छात्र रांची में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. उन्होंने यहां नेतरहाट घूमने का प्लान बनाया था. मृतकों की शिनाख्त आरजू बॉस (20 वर्ष) और शिवराम सत्यम (20 वर्ष) के रूप में की गई है. जबकि, बाकी चारों को बेहतर उपचार के लिए गुमला के सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस का छापा, एक घर से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद, आतंकियों से जुड़े तार

केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन ने जेल अधिकारियों का जीना किया हराम, तिहाड़ से शिफ्ट करने की मांग

पीएम मोदी के मुरीद हुए सूरीनाम के राष्ट्रपति, बोले- कई देशों की अर्थव्यवस्था चरमराई, लेकिन भारत मजबूत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -