इन देशो में निभाए जाते हैं शादी के अनोखे तरह के रिवाज़
इन देशो में निभाए जाते हैं शादी के अनोखे तरह के रिवाज़
Share:

शादी से जुड़े कई रीती रिवाज होते है जिन्हें आपने सुना होगा। हर जगह या हर देश में एक जैसी शादी नही होती। अलग अलग देश के अलग अलग परंपरा के अनुसार शादी की जाती है। तो हम आज आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही रीती रिवाज जो शायद अनोखे होंगे लेकिन कुछ अजीब भी होंगे जो आपने कभी सुने नही होंगे। क्योंकि ऐसे रिवाज हमारे देश में तो नही मनाये जाते है। आइये बताते हैं उनके बारे में।

* ब्राज़ील -यहाँ अजीब खेल खेला जाता है, जिसमे दूल्हे की टाई के टुकड़े कर उन्हें बेचा जाता है।

* स्पेन - स्पेन में जोड़े पर चावल फेकने का रिवाज है ,लेकिन अब इनकी जगह फूल की पंखुड़ियां उड़ाई जाती है।

* मेक्सिको - यहाँ गाना गाने का खेल खेला जाता है जिसे "The Sea Snake" कहते हैं।

* कोरिया - कोरिया में जोड़े अपने माता-पिता के सामने झुकता है और Chestnuts व Jujube एक्सचेंज करता है।

* जापान - यहाँ शादी में कैश देने का रिवाज है। ये तो भारत में भी है लेकिन अंतर ये है कि कैश इस बात पर निर्भर करता है कि जोड़े में कितनी करीबी है।

इसे पढ़ने के बाद आप अपने घर को अकेला नहीं छोड़ेंगे

कुछ सेल्फी के दीवाने ऐसे भी होते है

अंतरिक्ष में लगी चोट के लिए बनाई गई है Electric Bandage

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -