खाद उर्वरक का अवैध भंडारण एवं विक्रय करने वाले आरोपी गिरफ्तार
खाद उर्वरक का अवैध भंडारण एवं विक्रय करने वाले आरोपी गिरफ्तार
Share:

खरगोन/ब्यूरो।  पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज श्री तिलकसिंह द्वारा शासकीय उचित मूल्य दूकान मे खाध्य सामग्री फेरबदल एवं अवैध उर्वरक भंडारण कर विक्रय की घटनाआंे पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। निर्देशो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) श्री जितेन्द्र सिंह पवार जिला खरगोन के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

इसी तारतम्य मे थाना चौनपुर पर शासकीय उचित मूल्य दूकान मे खाध्य सामग्री फेरबदल एवं अवैध उर्वरक भंडारण कर विक्रय को लेकर 5 जुलाई 2022 को अपराध क्रमांक 238/2022 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1855 एवं 409 भादवि मे आरोपी सुनिताबाई पति श्यामलाल तडोले जाति जाति बारेला उम्र 22 साल निवासी बलखड (2) बायसुबाई पति मदन तडोले जाति बारेला उम्र 32 साल निवासी जार्मदा (3) जवानसिंग पिता कुशिया तडोले जाति बारेला उम्र 23 साल निवासी जार्मदा एवं 28 जुलाई 2022 को अपराध क्रमांक 259/2022 धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधि 1955 एवं धारा 7 उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 बढाने धारा 420 भादवि का आरोपी केशव पिता हुकुमचंद जाति गंगराडे निवासी मानीकेरा विवेचना मे लिया गया था। तभी से आरोपी लगातार फरार चल रहे थे।   

28 सितंबर को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण का आरोपी केशव पिता हुकुमचंद जाति गंगराडे निवासी मानीकेरा का घर पर आया हुआ है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना कर आरोपी केशव पिता हुकुमचंद जाति गंगराडे निवासी मानीकेरा को उसके घर से गिरफतार किया गया। जिसे शुक्रवार को न्यायालय पेश किया जा रहा है। गत दिवस गुरूवार को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि अपराध क्रमांक 238/2022 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1855 एवं 409 भादवि के आरोपी सुनिताबाई पति श्यामलाल तडोले जाति जाति बारेला उम्र 22 साल निवासी बलखड (2) बायसुबाई पति मदन तडोले जाति बारेला उम्र 32 साल निवासी जार्मदा (3) जवानसिंग पिता कुशिया तडोले जाति बारेला उम्र 23 साल निवासी जार्मदा के घर पर आये हए है । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना कर आरोपी सुनिताबाई पति श्यामलाल तडोले जाति जाति बारेला उम्र 22 साल निवासी बलखड (2) बायसुबाई पति मदन तडोले जाति बारेला उम्र 32 साल निवासी जार्मदा (3) जवानसिंग पिता कुशिया तडोले जाति बारेला उम्र 23 साल निवासी जार्मदा को उनके घर से गिरफ्तार किया गया जिसे शुक्रवार को न्यायालय पेश किया जा रहा है। कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भीकनगांव श्री संजु चौहान एवं थाना प्रभारी चौनपुर निरीक्षक श्री निर्मल कुमार श्रीवास के नेतृत्व मे उनि करनराज सिंह राठौर, सउनि शेख शकील, सउनि कमल चौहान, सउनि दुर्गेश विश्वकर्मा, आर. 649 शंशाक, महिला आर. 972 रजनी तोमर, आर. 300 राहुल का विशेष योगदान रहा।

तूफान 'इयान' से अमेरिका में मची भीषण तबाही

लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते है rafael nadal

शुरूआती दौर से अब तक novak djokovic ने हासिल की कई बड़ी उपलब्धियां

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -