मुजफ्फर नगर: झारखण्ड में एक शख्स द्वारा एक युवती को बहला फुसला कर झारखण्ड ले जा कर डेढ़ महीने तक शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है, आरोपी शादीशुदा होने के साथ दो बच्चों का बाप भी है.
आरोपी 18 मार्च को युवती को बहला फुसला कर लेकर फरार हो गया था, पुलिस को पिछले डेढ़ महीने से उसकी तलाश थी, जिसके बाद पुलिस ने 3 मई को धनबाद पुलिस ने गाजियाबाद मुजफ्फर नगर के शाहपुर थाना क्षेत्र से आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है, युवती भी आरोपी के साथ थी.
युवती के परिजनों का कहना है की आरोपी ड़की को मेला घूमने का लालच दे भगा ले गया था, मामले को लेकर स्थानीय लोगो द्वारा तोपचाची थाना का घेराव भी किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने अपने प्रयासों को तेज़ करते हुए आरोपी का मोबाइल ट्रेस करते हुए उसे पकड़ लिया गया.
आरोपी द्वारा वारदात को काबुल कर लिया गया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वही युवती की मेडिकल जांच करवाई गयी है, रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की कार्यवाई आगे बड़ाई जा सकेगी.