77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन का हुआ खुलासा, वीडियो स्ट्रीमिंग ने रच दिया इतिहास
77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन का हुआ खुलासा, वीडियो स्ट्रीमिंग ने रच दिया इतिहास
Share:

5 जनवरी 2020 को 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन होगा. आयोजन के पहले अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन जारी हो गए हैं. बीते सोमवार को हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट लॉरेन्जो सोरिया और बैरी एडलमैन ने 2020 के नॉमिनीज की फेसबुक लाइव पर घोषणा की गई. हम आपको बता दें कि इस बार नेटफ्लिक्स ने टीवी और फिल्म वर्गों में 17 नॉमिनेशन हासिल किए हैं. ऐसा करके नेटफ्लिक्स ने इतिहास रच दिया है.

बेस्ट मोशन पिक्चर - ड्रामा

द आयरिशमैन

जोकर

मैरिज स्टोरी

द टू पोप्स

1917

बेस्ट मोशन पिक्चर- म्यूजिकल और कॉमेडी

डॉलमाइट इज माय नेम

जोजो रैबिट

नाईव्स आउट

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड

रॉकेटमैन

बेस्ट पर्फोरमेंस इन मोशन पिक्चर - ड्रामा (एक्ट्रेस)

सिंथिया इरीवो

स्कारलेट जॉनसन

साओर्स रोनेन

चार्लीज थेरोन

रिनी जेलवेगर

बेस्ट पर्फोरमेंस इन मोशन पिक्चर - ड्रामा (एक्टर)

क्रिश्चियन बेल,

एंटोनियो बैंड्रियास,

एडम ड्रायवर,

जोकिन फीनिक्स,

जोनाथन प्राइस

बेस्ट पर्फोरमेंस इन मोशन पिक्चर- म्यूजिकल और कॉमेडी (एक्ट्रेस)

एना डे आर्मस

ऑक्वाफीना
केट ब्लेंशेट
बीनी फेल्डस्टीन

बेस्ट पर्फोरमेंस इन मोशन पिक्चर- म्यूजिकल और कॉमेडी (एक्टर)

डैनियल क्रैग

रोमन ग्रिफिन डेविस

लियोनार्डो डी कैपरियो

टैरोन ईगर्टन

एडी मर्फी

बेस्ट पर्फोरमेंस इन सपोर्टिंग रोल इन मोशन पिक्चर (एक्ट्रेस)

एनेट बेनिंग

लॉरा डर्न

जैनिफर लोपेज

मार्गोट रॉबी

कैथी बेट्स

बेस्ट पर्फोरमेंस इन सपोर्टिंग रोल इन मोशन पिक्चर (एक्टर)

टॉम हैंक्स

एंथनी हॉपकिन्स

अल पचीनो

जो पेस्की

ब्रैड पिट

बेस्ट डायरेक्टर- मोशन पिक्चर

बॉन्ग जून हू (पैरासाइट)

सैम मैंडस (1917)

टॉड फिलिप्स (जोकर)

मार्टिन स्कोरसेस (द आयरिशमैन)

क्वेंटिन टैरेंटीनो (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)

बेस्ट स्क्रीनप्ले- मोशन पिक्चर

बॉन्ग जून हू, हा जी वॉन (पैरासाइट)

एंथनी मैकॉर्टन (द टू पोप्स)

क्वेंटिन टैरेंटीनो (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)

स्टीवन जिलियन (द आयरिशमैन)

नोआह बॉमबाश (मैरिज स्टोरी)

बेस्ट मोशन पिक्चर- एनिमेटेड

फ्रोजन 2

हाऊ टू ट्रेन योर ड्रेगन: हिडन वर्ल्ड

द लॉयन किंग

मिसिंग लिंक

टॉय स्टोरी 4

बेस्ट मोशन पिक्चर- फॉरेन लैंग्वेज

लेस मिजरेबल्स (फ्रांस)

पेन एंड ग्लोरी (स्पेन)

पैरासाइट (दक्षिण अफ्रीका)

पोट्रेट ऑफ ए लेटी ऑन फायर (फ्रांस)

द फेयरवेल (यूएसए)

इयान फ्लेमिंग: नीलाम होने जा जा रहे इस हॉलीवुड स्टार के पांच उपन्यास

मैडोना की बेटी ने दिया लगभग नग्न दृश्य वाला परफॉमेंस !, मां ने दी अपनी प्रतिक्रिया

इस हॉट बाला को देखकर आ जायेंगे भरी सर्दी में भी पसीने, खूबसूरती का नही है कोई मुकाबला

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -