ये 5 बातें अपने Boss से गलती से भी ना करें
ये 5 बातें अपने Boss से गलती से भी ना करें
Share:

अपनी जॉब और अपने बॉस से अक्सर लोग परेशान ही रहते हैं। अब पैसे भी कमाने हैं और बॉस के अंडर में काम भी नही करना चाहते हैं। अब बॉस से चीड़ भी इसलिए होती है कि आपकी कब शामत आ जाये ये तो वही जानते हैं। और आप कुछ कर भी नही सकते। आखिर बॉस हैं वो आपके। खैर हम बात कर रहे हैं कि बॉस से किस तरह की बात करना चाहिए किस तरह की नही।

जी हाँ,ये बात जानना पके लिए बेहद ज़रूरी हैं अगर आप जॉब करते हैं तो। क्योंकि कई बार ऐसा हो जाता है कि हम ओल्ड एम्प्लॉई हो जाते हैं और बॉस से हमारी बनने लगती हैं तो हम ये सोचते हैं कि भैया अब इनसे हम सब बात कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नही है जनाब। ऐसी गलती,गलती से भी ना करें। तो आइये आपको बताते हैं कौनसी बात करनी चाहिए और कौन सी नहीं। आपके भी काम आएंगी ये बातें।

1. क्या मैं आज घर जल्दी जा सकता हूं - छुट्टी के लिए तो आप कभी बोल ही नही सकते। फिर भी देख लीजिये पूछ कर कभी हां कर दे।

2. मेरे दादा, दादी, चाचा या फिर चाची की मृत्यु हो गई है - हां आपको छुट्टी तो मिल जाएगी। लेकिन ये भी यद् रखिये कि अगर वही व्यक्ति दुबारा मरा तो आप भी मरे समझो।

3. हैंगओवर के कारण मैं आज ऑफिस नहीं आ पाऊंगा - ये बहाना काम नही करेगा। अगर रुकना ही है तो अच्छा बहाना मार लीजिये।

4. आपकी ये आदत अच्छी नहीं है - अब भैया बॉस भले ही आपका दोस्त हो लेकिन ये बात आप उन्हें गलती से भी न बोले। क्योंकि आप तो सही हैं लेकिन ये बात आपके लिए ही गलत हो जाएगी।

5. मैं कंही और इंटरव्यू देकर आया हूं - ये बात तो आप गलती से भी ना कहे उन्हें। क्योंकि इसके बाद आपके साथ कुछ ऐसा होगा की आप सोच भी नही सकते।

बाल कटवाने जाती थी लंदन, रिच किड्स की हकीकत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

इंग्लैड के Royal Family की ये तस्वीरें नहीं देखी होंगी आपने

ड्रोन और एयरक्राफ्ट से क्लिक की गयी है धरती की सुदंर तस्वीरे

कुछ इस तरह बनाता है फोटोग्राफर आपकी तस्वीरों को खूबसूरत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -