गुरु गोविन्द सिंह की ये 11 बाते दिखाएंगी जीवन जीने का सही मार्ग

गुरु गोविन्द सिंह की ये 11 बाते दिखाएंगी जीवन जीने का सही मार्ग
Share:

गुरु गोविन्द सिंह जी सिक्खों के 10वे और अंतिम गुरु थे. पूरे देश ने हाल ही में उनकी 351वीं जयन्ती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया. गुरु गोविंद सिंह को ज्ञान, सैन्य क्षमता और दूरदृष्टि का सम्मिश्रण माना जाता है. गोविन्द सिंह जी का जन्म पटना साहिब में हुआ था और वहां उनकी याद में एक खूबसूरत गुरुद्वारा भी निर्मित किया गया है. उन्होंने ही गुरु ग्रंथ साहिब को सिखों का 'धर्म ग्रन्थ' घोषित किया. आज हम आपको गुरु गोविन्द सिंह जी से जुड़ी 11 ऐसे बातों की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हे अगर हम अपने दैनिक जीवन में अपनाएंगे तो हम एक सफल जीवन जी सकते है...

1. धरम दी किरत करनी: अपनी जीविका ईमानदारी पूर्वक काम करते हुए चलाएं

2. दसवंड देना: अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान में दे दें.

3. गुरुबानी कंठ करनी: गुरुबानी को कंठस्थ कर लें.

4. कम करन विच दरीदार नहीं करना: काम में खूब मेहनत करें और काम को लेकर कोताही न बरतें.

5. धन, जवानी, तै कुल जात दा अभिमान नै करना: अपनी जवानी, जाति और कुल धर्म को लेकर घमंडी होने से बचें.

6. दुश्मन नाल साम, दाम, भेद, आदिक उपाय वर्तने अते उपरांत युद्ध करना: दुश्मन से भिड़ने पर पहले साम, दाम, दंड और भेद का सहारा लें, और अंत में ही आमने-सामने के युद्ध में पड़ें.

7. किसी दि निंदा, चुगली, अतै इर्खा नै करना: किसी की चुगली-निंदा से बचें और किसी से ईर्ष्या करने के बजाय मेहनत करें.

8. परदेसी, लोरवान, दुखी, अपंग, मानुख दि यथाशक्त सेवा करनी: किसी भी विदेशी नागरिक, दुखी व्यक्ति, विकलांग व जरूरतमंद शख्स की मदद जरूर करें.

9. बचन करकै पालना: अपने सारे वादों पर खरा उतरने की कोशिश करें.

10. शस्त्र विद्या अतै घोड़े दी सवारी दा अभ्यास करना: खुद को सुरक्षित रखने के लिए शारीरिक सौष्ठव, हथियार चलाने और घुड़सवारी की प्रैक्टिस जरूर करें. आज के संदर्भ में नियमित व्यायाम जरूर करें.

11. जगत-जूठ तंबाकू बिखिया दी तियाग करना: किसी भी तरह के नशे और तंबाकू का सेवन न करें.

 

कुशल राजनीतिज्ञ के साथ आधुनिक शिक्षा के जनक थे मालवीय

असम PSC ने निकाली भर्तियां, 1 लाख रु मिलेगा वेतन

जानिए, क्या कहता है 26 दिसंबर का इतिहास

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -