श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और शोपियां जिले में बुधवार को दो एनकाउंटर स्थलों पर सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़प में एक पत्थरबाज की मौत हो गई और 70 अन्य जख्मी हो गए। इस दौरान मौका पाकर दो आतंकवादी बचकर भाग निकले। सूत्रों के अनुसार बुधवार शाम को सेना, सीआरपीएफ और विशेष अभियान दल के जवानों ने शोपियां के पिंजूरा क्षेत्र में घेरेबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
सुरक्षा बलों के अभियान में बाधा उत्पन्न करने के लिए स्थानीय पत्थरबाजों के एक दल ने सर्च ऑपरेशन चला रहे दल पर पत्थरबाजी करना आरंभ कर दिया। सुरक्षा बलों ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पेलट गन का प्रयोग किया। इस कार्रवाई में 20 पत्थरबाज जख्मी हो गए। जख्मियों में से तीन को गोली लगी थी। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इन घायलों को शोपियां जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक जख्मी सज्जाद अहमद परे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस क्षेत्र में सेना को तीन से चार आतंकवादियों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिली है और तलाशी अभियान जारी है। इन आतंकवादियों में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर रियाज नाइकू भी शामिल है। इससे पहले दिन में कुलगाम जिले में सेना ने अल सुबह दो आतंकवादियों को घेर लिया, जिस घर में आतंकी छिपे थे, उसमे धमाका भी किया गया, लेकिन इसी बीच पत्थरबाज सेना पर हमला करने लगे और आतंकी भाग निकले।
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में पिछले 6 सालों के मुकाबले नजर आई बड़ी गिरावट