थाईलैंड: मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बौद्ध मंदिर पर हमला,दो भिक्षुओं की मौत, दो घायल
थाईलैंड: मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बौद्ध मंदिर पर हमला,दो भिक्षुओं की मौत, दो घायल
Share:

बैंकॉक: थाइलैंड में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने एक बौद्ध मंदिर पर हमला कर दिया है. इस हमले में दो बौद्ध भिक्षुओं की मृत्यु हो गई है, वहीं दो अन्य भिक्षु घायल बताए जा रहे हैं. यह हमला दक्षिणी थाइलैंड में हुआ है, जहां पर मुस्लिम आबादी सबसे अधिक है. देश के इस हिस्‍से में गत तीन वर्षों से भी अधिक समय से अशांति का माहौल है.

जेल में बिगड़ी नवाज़ शरीफ की तबियत, दोनों हाथों में दर्द और अंगूठे पड़ गए सुन्न

पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कम से कम छह हमलावरों ने सरकारी सुरक्षाबल की यूनिफॉर्म में राट्टानयूपाप मंदिर में प्रवेश किया था. यह मंदिर नारातिहीवात प्रांत में स्थित हैं. मंदिर में दाखिल होते ही हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी. प्रधानमंत्री प्रायुत चान ओछा और दूसरे धार्मिक नेताओं ने इस हमले की कड़ी आलोचना की है. मलय प्रांत में हुआ यह हमला कई सवाल खड़े करता है. पीएमओ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि पीएम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और साथ ही उन्‍होंने हमले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

भारत-पाकिस्तान आपस में बातचीत कर सुलझाएं अपने मसले- एंतोनियो गुतारेस

पीएमओ द्वारा जारी बयान में यह भी कहा गया है कि पीएम ने हमले में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. थाईलैंड के मुसलमान नेताओं ने भी इस हमले को निंदनीय बताया है. उन्‍होंने कहा है कि धर्म के नाम पर निर्दोष लोगों और धार्मिक नेताओं की हत्‍या का खेल अब बंद हो जाना चाहिए. वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि हमलावर अभी फरार चल रहे हैं.

खबरें और भी:-   

 

क्लाइमेट चेंज के खिलाफ छात्रों ने उठाई आवाज़ कहा, मेरे बॉयफ्रेंड से भी ज्यादा हॉट हो गई है धरती

स्पेन व आयरलैंड दौरे के लिए घोषित हुई भारतीय महिला हॉकी टीम

शटडाउन के कारण अंतरिक्ष में भी मची उथल-पुथल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -