चीन के लोग आखिर क्यों घूम रहे हैं अपनी गाड़ी पर भुतहा स्टीकर लगा कर

हर कोई अब रफ़्तार के साथ चलना चाहता है। चीजों का सही तालमेल बैठने के लिए भी इंसान का फ़ास्ट होना बहुत ज़रूरी हो गया है। फ़ास्ट की बात करे तो कार की बात आती है सबसे पहले। तो चलिए कार की ही बात करते हैं। कार के ड्राइवर को अक्सर इस बार का सामन करना पड़ता है जो है पीछे से आने वाली हाई बीम लाइट।

आजकल सभी इस लाइट का इस्तेमाल करने लगे हैं। ये लाइट से ड्राइवर को बड़ी समस्य आती है जिसके कारण भी कई एक्सीडेंट भी हो जाते हैं। इसी से बचने के लिए चीन के ड्राइवर ने अनोखा तरीका निकाला है। वो तरीका है कि गाडी के पिछले शीशे पर कुछ भुतहा स्टीकर लगा देते हैं जिससे आने वाली लाइट सीधे उन पर नही आती। अगर कोई इस लाइट का इस्तेमाल भी करता है तो उन्हें ये डरावने स्टीकर दिख जाते हैं।

जिसे देख ड्राइवर भी डर जाता है और इस लाइट को इस्तेमाल नही करता। इनकी डिमांड भी बहुत बढ़ गयी है। ये स्टीकर 3 से लेकर 18 डॉलर में बिक रहे हैं। बीजिंग पुलिस ने भी कहा इन स्टीकर्स का उपयोग गैरकानूनी नही है लेकिन दूसरी और Shandong पुलिस ऐसा करने पर 15 डॉलर का चालान काट रहा है।

photos : इन फनी साइन बोर्ड को पढ़ने के बाद खुद की हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

सेल्फी लेते हुए कैद हुआ बच्चे का भूत

बेटी की मौत से पहले माँ ने ली सेल्फी,जिसमे नज़र आया फरिश्ता

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -