कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने की मोदी सरकार की तारीफ़, CoWIN है वजह
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने की मोदी सरकार की तारीफ़, CoWIN है वजह
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन बहुत तेजी से किया जा रहा है। जी दरअसल अब तक देशभर में 50 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ऐसे में भारत सरकार की तरफ से चलाए जा रहे इस अभियान को अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी सराहनीय कहा है। हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम के लिए शुरू किए गए Cowin के आलोचकों में से एक कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अब उसकी तरीफ की है।

जी दरअसल कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया है और लिखा है कि, 'जब कभी भी केंद्र सरकार कुछ अच्‍छा करती है तो हमेशा उसकी प्रशंसा करता हूं और उनके अच्‍छे काम की सराहना करता हूं। मैं सरकार की #Cowin का बड़ा आलोचक रहा हूं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि उन्‍होंने कुछ चीज बहुत अच्‍छी की है। आप @WhatsApp नंबर 90131 51515 पर संदेश भेजें तो आपको एक ओटीपी मिलेगा। जिसके बाद आप अपनो टीकाकरण प्रमाणपत्र हासिल कर सकते हैं। ये काफी सरल और तेज है।' आप सभी को हम यह भी बता दें कि दो दिन पहले ही भारत ने 50 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्‍सीन देने का आंकड़ा पूरा किया है। ऐसे में इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कोराना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई ने नई ऊंचाई हासिल कर ली है। देश ने अब टीकाकरण के मामले में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।'

जी दरसल प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने कहा है, 'कोविड-1 के खिलाफ भारत की लड़ाई में भारत ने आज एक नया मुकाम हासिल किया और उसने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इस संख्या को आगे बढ़ाते हुए हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे नागरिकों को 'सबको टीका, मुफ्त टीका' कार्यक्रम के तहत' इसका लाभ मिले।'

ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले प्रवीण जाधव को पड़ोसियों से मिली धमकी, जानिए क्या है मामला?

रिलीज हुआ आसिम रियाज का रैप सॉन्ग, ‘बिग बॉस’ जर्नी को किया बयां

MP: नो-पार्किंग में खड़ी बाइक का चालान काटने पर सब-इंस्पेक्टर को घोंपा चाकू

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -