कौन कहता है की हम उसके बिना मर जायेगे
अरे हम तो दरिया है समंदर में समा जायेगे.
वो तरसेंगे हमारे प्यार की एक बून्द के लिए.
हम तो बादल है प्यार के .
किसी और पर बरस जायेगे .
न सीखा न सिखाया.
हमें खुद ब खुद आ गया दिल लगाना.
जरा संभलकर बिखेरना अपना जलवा.
कही सिमट कर न आ जाये जमाना .