दंगो में घायल पीड़ित पक्ष से मिलने बल्लभगढ़ पहुंचे ओवैसी, कहा यहीं बनेगा धार्मिक स्थल
दंगो में घायल पीड़ित पक्ष से मिलने बल्लभगढ़ पहुंचे ओवैसी, कहा यहीं बनेगा धार्मिक स्थल
Share:

हरियाणा / बल्लभगढ़ : दिल्ली के निकट बल्लभगढ़ के अटाली गांव में सोमवार को हुए दंगों के एक हफ्ते बाद दंगो में घायल परिवार का हालचाल जानने के लिए एमआईएम पार्टी के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे। उन्होंने बल्लभगढ़ के दंगों पर अपने विचार बताते हुए कहा की धार्मिक स्थल उसी जगह बनेगा, जहां पहले बनना तय था। ओवैसी ने कहा कि सरकार को पहले आरोपियों पर कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए और पीड़ितों को मुआवजा देना चाहिए। ओवैसी ने पीड़ित पक्ष से वादा किया है की वह उनके लिए दिल्ली से वकील भेजेगे। ओवैसी के आने से एक बार फिर मामले ने तूल पकड़ लिया है।

अब पीड़ित पक्ष एकबार फिर से धार्मिक स्थल को उसी जगह बनाए जाने की मांग करने लगा हैं। ओवैसी सुबह करीब 10.40 बजे पहुंचे और आधा घंटा वहां रुके। इस बीच उन्होंने पीड़ित पक्ष से बातचीत की और पुलिस से भी मामले की जानकारी ली। ओवैसी ने दंगो की जानकारी लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते है, पर यहां तो हमारा विनाश हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली से मात्र 50 किलोमीटर दूर धार्मिक स्थल को लेकर हुए विवाद बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। शरारती तत्वों ने घरों को जलाकर पीड़ितों के साथ मारपीट की और उन्हें गांव से भगा दिया। ओवैसी ने कहा कि इतने दिन से पीड़ित परिवार थाने में पड़े हैं पर किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -