तेलंगाना के इन जिलों में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना संक्रमण, आए इतने नए मामले
तेलंगाना के इन जिलों में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना संक्रमण, आए इतने नए मामले
Share:

हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता चला जा रहा है. बीते 24 घंटे में 1,296 नये मामले दायर हो चुके हैं. इस वजह से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,076 हो गई हैं. जी दरअसल स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार रात को जारी बुलेटिन में इस बारे में जानकारी दी गई है. उनके द्वारा शेयर की गई बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसी के साथ ही साथ तेलंगाना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 415 तक पहुँच चुकी है.

वहीँ बताया जा रहा है अब प्रदेश में कुल 12,224 मामले सक्रिय हैं. इसके अलावा तेलंगाना में रविवार को 1,8361 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जी दरअसल यह भी सामने आया है कि अब तक प्रदेश में 32,438 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. हाल ही में जारी की गई बुलेटिन में यह सामने आया है कि 'जीएचएमसी क्षेत्र में 557, रंगारेड्डी में 111, मेडचल में 87, संगारेड्डी में 28, खम्मम में 5, कामारेड्डी में 67, वरंगल अर्बन में 117, वरंगल रूरल में 41, निर्मल में 1, करीमनगर में 27, जगित्याल में 11, यादाद्री भुवनगिरी में 15, महबूबनगर में 21, मेदक में 29, पेद्दापल्ली में 29, महबूबनगर में 6, मंचिरियाल में 1, नलगोंडा में 26, राजन्ना सिरसिल्ला में 19, आदिलाबाद में 15, आसिफाबाद में 1, विकाराबाद में 1, नागरकर्नूल में 13, जनगाम में 5, निजामाबाद में 24, मुलुगु में 2, वनपर्ती में 7, सिद्दिपेट में 10, सूर्यापेट में 16 और गद्वाल जिले में 4 मामले दायर हुए हैं.'

इसके अलावा पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5,041 नये मामले सामने आए हैं. वहीँ अब इस प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,118 हो गई हैं.

बोनालु उत्सव के चलते हैदराबाद में इतने दिन बंद रहेगी शराब की दुकाने

श्रीनिवास गौड़ पर इस कांग्रेस विधायक ने फोड़ा बम, कहा- 'उसके काले कारनामे...'

तेलंगाना में COVID-19 से हुई मृत्यु का आंकड़ा पहुंचा 400 पार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -