तेलंगाना सरकार कोरोना मरीजों की मदद के लिए लाएगी 24X7 चलने वाले एप
तेलंगाना सरकार कोरोना मरीजों की मदद के लिए लाएगी 24X7 चलने वाले एप
Share:

हैदराबाद : कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए नयी-नयी रणनीति तैयार की जा रही है. ऐसे में कोरोना के रोगियों के स्वास्थ्य पर निरंतर नजर रखने के लिए अब तेलंगाना सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. मिली जानकारी के तहत जल्द ही तेलंगाना सरकार एक मोबाइल एप लेकर आने वाली है. बताया जा रहा है इस एप का नाम होम आइसोलेशन ट्रीटमेंट आप्लिकेशन मैनेजमेंट (हितम) होने वाला है.

वहीं यह भी खबर है कि यह एप अगले दो-तीन दिन में रोगियों के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा. इस एप के मुख्य उद्देश्य के बारे में बात करें तो इसका मुख्य उद्देश्य होगा होम आइसोलेशन में मौजूद कोरोना रोगियों के लिए डॉक्टरों की सलाह, सुझाव और काउंसलिंग देना है। बताया जा रहा है इस एप का पूरा संचालन डॉक्टर ही करने वाले हैं. इसके अलावा इस एप में 50 कोरोना मरीजों के लिए एक डॉक्टर निर्धारित किया जाएगा.

इसी के साथ डॉक्टर रोगियों से हर दिन बात कर सकेंगे और रोगी दिन हो या रात किसी भी वक्त उनके लिए निर्धारित डॉक्टर से बात कर सकेगा और अपने लिए राय ले सकेगा. इससे रोगियों को लिए भी राहत हो जाएगी और वह आराम से अपना इलाज करवा सकेंगे.

तेलंगाना HC ने कोरोना प्रबंधन के मुख्य शीर्ष अधिकारियों को जारी किया नोटिस

ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद महिला विंग ने ऑनलाइन किया सावन मिलन समारोह

राज्यपाल से की मुख्यमंत्री KCR ने मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -