राजद के 22वें स्थापना दिवस पर गठबंधन को लेकर बोले तेजस्वी
राजद के 22वें स्थापना दिवस पर गठबंधन को लेकर बोले तेजस्वी
Share:

पटना : बिहार में गठबंधन को लेकर तेजस्वी यादव का सख़्त रुख नजर आ रहा है. गठबंधन के लिए नीतीश कुमार के प्रति कांग्रेस के नरम रुख पर भी तेजस्वी यादव ने निशान साधा है.  गुरुवार को राजद के 22वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने सीधे तौर पर कहा है कि महागठबंधन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है. क्या गारंटी है कि वह हमारे वोट से जीतने के बाद फिर भाजपा के साथ नहीं जाएंगे.
  
महागठबंधन में नीतीश कुमार के स्थान के लिए  तेजस्वी यादव ने कहा कि जब नीतीश खुद कुछ नहीं बोल रहे हैं तो हम लोग क्यों चर्चा कर रहे हैं. महागठबंधन छोड़ते वक्त नीतीश ने कहा था कि बिहार की बेहतरी और विकास के लिए जा रहे हैं. तो क्या बिहार का विकास हो गया.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे सीएम बनने की जल्दी नहीं है पूरी उम्र बाकी है. 2020 में नहीं तो 2025 में या 30-35 तक तो बन ही जाएंगे. अगले 50 साल तक आपके बीच रहूंगा. मुख्यमंत्री बनने की जल्दी होती तो पापा से कहता कि भाजपा से मिल जाएं और मुझे मुख्यमंत्री बनवा दें. इसकी के साथ तेजस्वी ने नीतीश को सेवानिवृत की भी सलाह दी.

लोग जलते हैं, जलने दीजिए हम एक है-तेजप्रताप

शत्रुघ्न सिन्हा अब क्या कह गए ?

बिहार में कई नदियों का जलस्तर बढ़ा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -