तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों को लिखा पत्र, भाजपा पर जमकर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों को लिखा पत्र, भाजपा पर जमकर साधा निशाना
Share:

पटना: राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने पत्र लिखकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर हमला बोला है. उन्होंने बिहार के सीएम और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की भी कड़ी आलोचना की है. तेजस्वी ने अपने इस पत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जबरदस्ती मतदान कराने का भी आरोप लगया है.

राजद अध्यक्ष लालू यादव के चुनाव प्रचार में हिस्सा न ले पाने पर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने इस चिट्ठी के माध्यम से बेरोजगारी, रंगदारी, आरक्षण, नियोजित शिक्षकों और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर भी सवाल उठाए हैं. बिहारवासियों को संबोधित किए गए अपनी चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि, 'आज जब देश में छठे चरण का मतदान हो रहा है. मैं प्रत्येक बिहारवासी को दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. यह पहला चुनाव है, जब मेरे पिता को साजिश के तहत चुनाव प्रचार से दूर रखा गया है. साम्प्रदायिक शक्तियों से उनकी लड़ाई अभी भी जारी है. हां. वो शारीरिक रूप से हमारे साथ नहीं इसलिए दिल थोड़ा सा भारी है, किन्तु वैचारिक रूप से हर कण-हर क्षण वो हम सभी के साथ हैं.'

उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा कि, 'मैं आपका धन्यवाद इसलिए भी करना चाहता हूं कि आपने इस लोकसभा चुनाव में मेरी ताकत, हौसले और जुनून को बनाए रखा है. ठीक उसी तरह ही जिस तरह मेरे पिता के लिए करते हैं. आपकी पहनाई एक-एक माला, आपकी ओजस्वी आवाज में लगाया गया एक-एक नारा, अन्याय के अन्धेरे को जड़ से ख़त्म करने, लालटेन जलाने का आपका प्रण, मुझ पर ऋण है.'

प्रियंका गांधी के रोड-शो को एसपीजी की ना, यह है कारण

सिद्धू ने इस भाजपा नेता को बताया मेंढक, कहा- मौसमी मेंढक टर..टर..टर.. करता है

पश्चिम बंगाल: कई क्षेत्रों में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने की हिंसा, भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी फोड़ी

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -