तेजप्रताप के विवादित बोल, कहा- 'नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा लेंगे'
तेजप्रताप के विवादित बोल, कहा- 'नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा लेंगे'
Share:

केंद्र की मोदी सरकार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारों तरफ से घेरने में लगी हुई है. ताजा मामले में लालू यादव की ज़ेड प्लस सिक्योरिटी हटा ली गयी है. जिसके बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है और अब यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता नजर आ रहा है. दरअसल इस फ़ैसले पर नाराज़गी दिखाते हुए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कुछ ऐसा बोल गए जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. लालू की सिक्योरिटी छीने जाने पर जब मीडियाकर्मियों ने तेज प्रताप यादव से सवाल पूछा तो वो अपने गुस्से के चक्कर में शब्दों पर काबू नहीं रख सके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दे डाला.

तेज प्रताप ने कहा कि, ''सुरक्षा जो वापस ली है, वो सही नहीं है. हमारा कार्यक्रम है और लालूजी भी कार्यक्रमों में जाते रहते हैं. तो ये मर्डर कराने की साज़िश की जा रही है.'' लालू के बड़े बेटे ने आगे कहा कि, ''उन्हें हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा लेंगे.'' हालांकि उनसे जब ये सवाल किया गया कि नरेंद्र मोदी देश के पीएम हैं, ऐसे में उनके खिलाफ इस  तरह की भाषा का इस्तेमाल करना सही है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, ''हमारे पिता को कुछ होगा, तो आप ज़िम्मेदारी लेंगे. कौन इसकी ज़िम्मेदारी लेगा. हमारे पिता की जान, जान नहीं है.''

तेज प्रताप ने कहा, ''पर्सनल लेवल पर अगर वो हमला कर रहे हैं तो हम इससे डरने वाले नहीं हैं. बिहार की जनता इन्हें उखाड़ फेकेंगे.'' उधर लालू यादव ने भी अपने खिलाफ लिए गए इस फ़ैसले की निंदा करते हुए कहा है कि, ''अगर नरेंद्र मोदी ये समझते हैं कि मैं डर जाऊंगा, तो ऐसा नहीं है. सभी लोग, यहां तक कि बिहार का बच्चा-बच्चा मेरी सुरक्षा करेगा.''

आपको बता दें कि, रविवार को लालू यादव का नाम उन वीवीआईपी सूची से हटा दिया गया था जिन्हें ज़ेड प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराई जाती है. ये सिक्योरिटी नेताओं को मिलने वाली अधिकतम सुरक्षा होती है.

 

चुनाव ड्युटी में पी रहे थे शराब, अधिकारी पहुंचे तो हुई कार्रवाई

स्कूलों में 'यस सर' की जगह 'जय हिंद' कहना अनिवार्य

प्रयास 3-डी का 'रश्मिरथी' रहा अव्वल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -