TECNO PHANTOM 9 का लुक है स्टाइलिश, ये है रिव्यु
TECNO PHANTOM 9 का लुक है स्टाइलिश, ये है रिव्यु
Share:

आज के समय में मोबाइल की बात आम है. किसी समय नोकिया और सैमसंग जाने माने नाम थे हालांकि, समय के साथ स्थितियां बदलीं औऱ आज हम वो समय देख रहे हैं कि आपके पास शायद गिनती कम पड़ जाएं लेकिन मोबाइल कंपनियों के नाम नहीं खत्म होंगे. तमाम कंपनियां कम कीमत में फीचर रिच स्मार्टफोन्स उपलब्ध करा रही हैं. मोबाइल जगत में ऐसा ही एक नाम है TECNO मोबाइल का. हमने इसके नए स्मार्टफोन TECNO PHANTOM 9 का रिव्यू किया. आइए जानते हैं 14,999 रुपये कीमत वाला यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में कहां तक खरा उतरता है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से  

Redmi के ये हॉट सेल्लिंग स्मार्टफोन 10,000 रु के प्राइस रेंज में है उपलब्ध

आइए जानते है रिव्यू फोन के साथ आपको क्या-क्या मिलता है. बॉक्स में हैंडसेट के साथ एक कवर, माइक्रो यूएसबी चार्जर, स्क्रीन गार्ड, सिम इजेक्टर पिन और इयरफोन मिलते हैं. इसके अलावा कंपनी आपको वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा, 12+1 यानी 13 महीने की वारंटी देती है. इसके अलावा अगर आप फोन से खुश नहीं हैं तो 100 दिन के भीतर कंपनी फोन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी दे रही है. 

Airtel ने भारतीय यूजर के लिए पेश ‘Bundled Offer’, जानिए क्या होंगे फायदे

अगर बात करें  फोन के डिजाइन की, फोन में 6.4 इंच की इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाली फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. कंपनी का दावा है कि फोन में एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. हालांकि, हमें फोन का इस्तेमाल करते वक्त डिस्प्ले कुछ खास नहीं लगी. डिस्प्ले न तो क्रिस्पी है और ही रंगों को पूरी तरह से उभार पाती है. FANTOM 9 के डायमेंशन की बात करें तो यह 158.52x75.3x7.85 एमएम है.फोन का वजन केवल 164 ग्राम है. फोन के बैक पैनल पर ऑरोरा ग्रेडिएंट दिया गया है, जिसमें तीन रंगों का इस्तेमाल किया गया है. फोन का बैक पैनल देखने में जितना आकर्षक लगता है, फोन के रिम्स पर इस्तेमाल किया गया रंग उतना ही खराब लगता है. फोन के बाएं पैलन पर सिम और मेमोरी कार्ड ट्रे दी गई है. दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर कीज और उसके नीचे पावर बटन दिया गया है.

Realme 5, 5 Pro का टीजर आया सामने, डिजाइन बना देगा सबको दीवाना

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फोन के अपर पैनल को खाली छोड़ा गया है तो निचले पैनल में 3.5 एमएम इयरफोन जैक, माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ग्रिल स्पीकर दिया गया है. फोन में ड्यू ड्रॉप नॉच दिया गया है जो अलग-अलग एप्लीकेशन के हिसाब से ऑपको नॉच और बिना नॉच का अहसास देता है. वीडियो देखते वक्त इसका नॉच अपने आप ढक जाता है. हालांकि, इस वजह से वीडियो देखते वक्त दाईं और बाईं और के कर्व्स में आपको अंतर दिखाई देगा, नॉच ढकने से बाईं और ज्यादा कर्व आ जाता है.

Paytm यूजर्स रहे सावधान, अकाउंट से पैसे चुरा सकते हैं ये ऐप

Sony के डिवाइस की यूजर्स के बीच है डिमांड, ये है बहुत कम कीमत के हैडफ़ोन

Huawei Mate X फोल्डेबल फोन के लुक ने उड़ाए सबके होश, जानिए अन्य खासियत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -