मात्र 499 में 200Mbps इंटरनेट स्पीड दे रही ये कंपनी, जियो के लिए बड़ी चुनौती
मात्र 499 में 200Mbps इंटरनेट स्पीड दे रही ये कंपनी, जियो के लिए बड़ी चुनौती
Share:

भारत की लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी Jio Fiber Broadband Plan के 5 सितम्बर को आधिकारिक रूप से लॉन्च होने से पहले ही इंटरनेट ब्रॉडबैंड की कंपनियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, Asianet ब्रॉडबैंड Rs 499 के प्लान में 200Mbps स्पीड ऑफर कर रही है. कंपनी ने उपभोक्ताओं को कुल 3 ब्रॉडबैंड प्लान्स का विकल्प दिया है. इसमें Rs 1,499, Rs 2,499 और Rs 2,999 के प्लान सम्मिलित हैं.इन सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स में 200Mbps स्पीड दी जा रही है. Rs 1499 का प्लान 2 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. वहीं, Rs 2499 का प्लान 4 महीने की वैलिडिटी के साथ आएगा. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

BSNL ने सबसे लोकप्रिय प्लान में किया बदलाव, आइए जानते है

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Asianet का Rs 2999 का लॉन्ग-टर्म प्लान 200Mbps स्पीड और 6 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में कुल मिलाकर 1200GB की FUP सीमा है। इसका मतलब है की इस प्लान में 200GB की मासिक सीमा है. इस प्लान में FUP अनलिमिटेड डाटा 2Mbps की स्पीड पर मिलता है. इसका मतलब सीमा खत्म होने के बाद भी आपको 2Mbps की स्पीड पर डाटा मिलेगा.टेलीकॉम टॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल मिलाकर, आपको 200Mbps ब्रॉडबैंड प्लान में 200GB FUB प्रति महीना Rs 499 की कीमत में मिल रहा है.

Tata Sky ने कीमत में की कमी, अब सिर्फ 1,499 रुपये में कर पाएंगे ये काम

अगर बता करें Jio Fiber Broadband Plan Effect की तो इस Rs 1499 के ब्रॉडबैंड प्लान में उपभोक्ताओं को 1000GB FUP सीमा के साथ 2 महीने यानि की 60 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसका मतलब यूजर्स को इस प्लान में 500GB प्रति महीना मिलेगा. Rs 2499 के प्लान में 300GB FUP सीमा प्रति महीना मिलती है. यह प्लान 4 महीने की वैलिडिटी के सतह आता है. इसका मतलब इसमें कुल 1200GB सीमा मिलती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ फ्री केबल टीवी सेवा भी देती है। कंपनी इस बारे में जल्द ही अधिक जानकारी उपलब्ध करवाएगी. हाल ही में Hathway Broadband ने भी Rs 699 का प्लान पेश किया है. इसमें 100Mbps की स्पीड दी जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, Hathway ने 150Mbps के प्लान में बदलाव कर उसकी कीमत Rs 1499 प्रति महीना कर दी है. यह कदम Reliance JioGigaFiber या Jio Fiber के आने के बाद लिया गया है. Rs 699 के प्लान में यूजर्स को FUP के तहत 1TB डाटा मिलता है. सीमा खत्म होने पर डाटा स्पीड 3Mbps तक रह जाती है। यह प्लान फिलहाल चिनिन्दा शहरों में उपलब्ध है.

World Photography Day : इन स्मार्टफोन के आगे फेल हैं महंगे-महंगे कैमरे, आएगी बेहद खूबसूरत फोटो

Airtel का ये पैकेज देगा Jio Postpaid Plus को कड़ी टक्कर, जानिए पूरा ऑफर

Motorola One Action स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -