'टीम का आदमी है धोनी'- धोनी की आलोचना पर शास्त्री
'टीम का आदमी है धोनी'- धोनी की आलोचना पर शास्त्री
Share:

हाल ही में भारत और नूजीलैंड के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की श्रंखला संपन्न हुई है. ये दोनों ही सीरीज भारत ने अपने नाम की. हालांकि टी-20 सीरीज के दुसरे मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आलोचनाओं का शिकार हो गए. राजकोट में खेले गए इस मैच में यु तो धोनी ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन रन चेज करते हुए वे अपनी टीम को जीत के करीब भी नहीं पहुंचा सके. जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह धोनी को टी-20 टीम से बाहर किए जाने की बात तेज होने लगी. धोनी के आलोचकों को करारा जवाब देते हुए टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है.

संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए शास्त्री ने कहा की,' कुछ ईर्ष्यालु लोग धोनी के इंटरनेशनल करियर को खत्म होते हुए देखना चाहते हैं. एक मैच में फेल होने पर लोग धोनी के पीछे पड़ जाते हैं.' उन्होंने कहा की,'ऐसा लगता है कि आसपास कई ईर्ष्यालु लोग हैं जो चाहते हैं कि धोनी के कुछ बुरे हों. कुछ ऐसे लोग हैं जो एमएस धोनी को खत्म होते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन उनके जैसे महान खिलाड़ी अपने भविष्य का फैसला खुद करते हैं.'

कप्तान कोहली की पहली पसंद रहे कोच शास्त्री ने कहा की, 'टीम मैनेजमेंट को धोनी की कीमत पता है और इस स्टार बल्लेबाज के खिलाफ की गई आलोचना से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.' शास्त्री बोले, 'इससे (आलोचना) मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है. अपने दिमाग में हमें पता है कि धोनी की टीम के अंदर क्या जगह है. वह टीम के आदमी हैं. वह एक महान कप्तान रहे हैं.'

इतना ही नहीं शास्त्री ने कहा, 'धोनी सुपरस्टार हैं. वह हमारे सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं. इसलिए वह हमेशा से एक बड़ी चर्चा का विषय होने वाले हैं. वह हमेशा चर्चा का विषय होंगे क्योंकि वह एक लेजेंड हैं. जब आपका करियर इतना शानदार होता है तो आप टीवी पर चर्चा का विषय बन जाते हैं.'

न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तान दौरा किया रद्द

एशियाई चैम्पियनशिप में मेरी कॉम ने जीता पदक

आशीष नेहरा ने किया धोनी का समर्थन

केसीए ने मांगी माफी, भारत-न्यूज़ीलैण्ड के मध्य निर्णायक मैच में हुई थी यह भूल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -