धोनी ब्रिगेड करेगी विजयी आगाज, द. अफ्रीका से पहला T-20 आज

धर्मशाला : भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमे आज से 72 दिनों की सीरीज का आगाज टी-20 मुकाबले के साथ करेंगे. यह मुक़ाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) मैदान पर होगा. इस सीरीज के दौरान 3 टी-20, 5 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करेंगे जबकि टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी .

जहां भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं वहीं दक्षिण अफ्रीका पर भी फॉफ डू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर जैसे मैच जिताऊ बल्लेबाज़ है जिसे देखते हुए मुक़ाबले के काटे की टककट का होने की उम्मीद है .

वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर भारत की स्पिन के लिए मददगार पिचों पर टीम का मुख्य हथियार होंगे, जबकि भारतीय गेंदबाजी के कमान में हरभजन सिंह, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन फिरकी जैसे तीर होंगे जो किसी भी टीम की बकिया उधेड़ सकते हैं, जबकि मोहित शर्मा के साथ तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद चयनकर्ताओं को सही साबित करना चाहेंगे.

संभावित टीमें 

भारत: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायडू, मोहित शर्मा, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, श्रीनाथ अरविंद.

दक्षिण अफ्रीका: फॉफ डू प्लेसिस (कप्तान), काइल एबॉट, हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मर्चेट डी लैंज, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, एडी ली, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कैगिसो रबाडा, एल्बी मोर्केल, खाया जोंडो.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -