दुनियाभर में इन टीमों ने हारे सबसे ज्यादा वन डे मैच
दुनियाभर में इन टीमों ने हारे सबसे ज्यादा वन डे मैच
Share:

इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं विश्व की 7 ऐसी टीमों के बारे में जिनके नाम वनडे में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड है. इस लिस्ट में भारतीय टीम का स्थान बेहद निराशाजनक है.

1. भारत: दूसरे स्थान पर भारतीय टीम है. टीम को 1973 से अबतक कुल 987 मुकाबलो में से 424 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं इस दौरान टीम ने 54.11 के विनिंग एवरेज के साथ 513 मुकाबलो में जीत हासिल की है.

2. इंग्लैंड: क्रिकेट की जनक इंग्लैंड ने 746 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें से उसने 375 में जीत हासिल की है. वहीं 345 में हार का सामना करना पड़ा है. 9 टाई हुए हैं और 27 मैच रद्द हुए हैं.

3. जिम्बाब्वे: जिम्बाब्वे की टीम ने 1983 से लेकर 2019 तक 529 वनडे खेले हैं. 138 मैच इसमें जीते हैं, 373 में हार मिली है. 7 टाई हुए हैं और 11 वनडे मुकाबले रद्द हुए हैं.

4. न्यूजीलैण्ड: न्यूजीलैण्ड ने वनडे डेब्यू 1973 में किया था. टीम 45 साल के दौरान 772 मैच खेले है जिसमें 351 में जीत और 374 में हार का सामना करना पड़ा है.

5. वेस्टइंडीज: 70 के दशक के चैम्पियन रही वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन पिछले कई सालो से बेहद निराशाजकन रहा है. टीम ने 1973 से अब तक 822 मैच खेले है. जिसमें 401 में जीत और 381 में हार का सामना करना पड़ा है

6. पाकिस्तान: पाकिस्तान ने 1973 से 2018 तक कुल 927 मैच खेले है जिसमें टीम को 486 मैच में जीत हासिल हुई है. जबकि टीम ने 413 मुकाबले गवांए है. पाक विश्व की दूसरी सबसे सफल टीम है. टीम का जीत प्रतिशत 54.30 का है.

7. श्रीलंका: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने वनडे डेब्यू 1975 में किया था. टीम को कुल 852 मुकाबलो में से 421 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 389 में जीत हासिल की है.

जोंटी रोड्स का बड़ा बयान, कहा- 'एबी डिविलियर्स अब तक के सबसे बेहतरीन फील्डर...'

ईएफएल क्लब फुल्हम के दो खिलाड़ी निकले कोरोना पॉजिटिव

कैपिटल कप का आयोजन करने वाला है फुटबाल दिल्ली

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -